scorecardresearch
 

Stock Market Crash: फिर शेयर बाजार में सुनामी... Sensex 700 अंक लुढ़का, इन 20 शेयरों ने डुबोया पैसा!

Stock Market Crash : शेयर बाजार में सोमवार को बुरी तरह क्रैश हुआ था, तो एक दिन की राहत के बाद बुधवार को एक बार फिर से Share Market में सुनामी देखने को मिली और सेंसेक्स (Sensex) ने करीब 700 अंक का गोता लगाया.

Advertisement
X
सोमवार को भी भरभराकर टूटा था शेयर बाजार
सोमवार को भी भरभराकर टूटा था शेयर बाजार

शेयर बाजार (Share Market) में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को एक बार फिर से Stock Market Crash हो गया. जोरदार तेजी के साथ ओपन होने के बाद अचानक से शेयर मार्केट में गिरावट शुरू हो गई और देखते ही देखते सेंसेक्स 600 अंक, तो निफ्टी 200 अंक से ज्यादा फिसल गया. इस दौरान Paytm से लेकर Adani Shares तक बुरी तरह टूटी. पब्लिक सेक्टर की कंपनियों का भी बुरा हाल रहा. 

Advertisement

हरे निशान पर शुरुआत, फिर अचानक फिसला

शेयर बाजार (Share Market) ने बुधवार को तेज शुरुआत की थी. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान पर खुले थे. बीएसई का 30 शेयरों वाला Sensex 247.61 अंक या 0.34 फीसदी की तेजी लेकर 73,915.57 पर ओपन हुआ था, तो वहीं एनएसई के Nifty 61.70 अंक या 0.28 फीसदी की बढ़त लेकर 22,397.40 पर खुला था. बाजार खुलने के साथ लगभग 1281 शेयर में तेजी, जबकि 948 शेयरों में गिरावट देखने को मिली थी. इसके बाद महज घंटेभर में ही बाजी पलट गई और शेयर बाजार शुरुआती तेजी से फिल गया. 

खबर लिखे जाने तक दोपहर 12 बजे पर Sensex 690.47 अंक की बड़ी गिरावट के साथ 72,977.60 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था, तो वहीं Nifty 262.40 अंक की गिरावट के साथ 22,073 के लेवल तक गिर गया. बैंक निफ्टी (Bank Nifty) 210 अंक टूटकर 47,072 पर कारोबार कर रहा था. 

Advertisement

Adani के ये शेयर फिसले

शेयर बाजार में गिरावट के बीच अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) के नेतृत्व वाले अडानी ग्रुप की लगभग सभी कंपनियों के शेयरों में जोरदार गिरावट देखने को मिली. अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) करीब 9% फिसल गया, तो Adani Total Gas 7%, Adani Enterprises 6%, Adani Wilmar 4%, Adani Port 5%, Adani Green Solution 4.5% और Adani Power 5% तक टूटकर कारोबार कर रहा था. 

इन बड़ी कंपनियों के शेयर भी धड़ाम
अडानी स्टॉक्स के अलावा अन्य गिरने वाले शेयरों की बात करें तो IRFC 8%, NHPC 8%, Voda-Idea 7.5%, HAL 7%, RVNL 7%, Power Grid 6%, LIC 5.5%, Paytm 5%, Coal India 4%, NGC 4.5%, Tata Power 4.5%, IRCTC 4%, NTPC 5.5% फीसदी तक फिसलकर ट्रेड कर रहा था. 

सोमवार को भी आई थी बड़ी गिरावट
इससे पहले सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भी शेयर बाजार (Stock Market) भरभराकर टूटा था. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का Sensex 616 अंक या 0.83 फीसदी की गिरावट के साथ 73,502 पर बंद हुआ था. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का Nifty 160 अंक या 0.72 फीसदी फिसलकर 22,332 पर बंद हुआ. हालांकि, मंगलवार को बाजार में मामूली रिकवरी देखने को मिली थी, लेकिन आज फिर इसमें बहुत बड़ी गिरावट आ गई. 

Advertisement

ये हैं बाजार में गिरावट के बड़े कारण
आज गिरावट मुनाफा वसूली है जिससे बाजार का सेंटिमेंट बिगड़ा गया और शानदार तेजी के साथ शुरुआत के बीच अचानक से मार्केट बिखर गया. इस सेंटिमेंट को बिगाड़ने का काम मिड कैप और स्मॉलकैप शेयरों ने किया और ये सिलसलिा कुछ कारोबारी दिनों से देखने को मिल रहा है. मिडकैन और स्मॉल कैप में 3 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement