शेयर बाजार (Share Market) में जहां बीते कारोबारी दिन सोमवार को जोरदार तेजी देखने को मिली थी, तो वहीं आज मंगलवार को उसी रफ्तार से गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए. मार्केट में आई सुनामी के बावजूद टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और इंडसइंड बैंक के स्टॉक्स रॉकेट की रफ्तार से भागे. टाटा मोटर्स का शेयर तो शुरुआती कारोबार में ही 6 फीसदी से ज्यादा उछल गया था.
Stock Market में जबरदस्त गिरावट
सबसे पहले बात करते हैं Share Market में आई गिरावट की. मंगलवार को कारोबार की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ हरे निशान पर हुई. BSE Sensex 57 अंकों की तेजी के साथ 60,805 पर और NSE Nifty 20 अंकों की तेजी के साथ 18,121 अंकों के लेवल पर खुला था. लेकिन ये तेजी बीते दिन जैसी रफ्तार नहीं पकड़ सकी और गिरावट का दौर शुरू हो गया. दोपहर 2.30 बजे तक 714.92 अंक या 1.18 फीसदी गिरकर 60,032.39 के स्तर पर, जबकि निफ्टी 234.35 अंक या 1.29 फीसदी की गिरावट लेकर 17,866.85 के लेवल पर पहुंच गया था.
कारोबार खत्म होने तक शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स लाल निशान पर ही बने रहे. अंत में बीएसई का सेंसेक्स 631.83 अंक या 1.04 फीसदी फिसलकर 60,115.48 के स्तर पर क्लोज हुआ. वहीं एनएसई का निफ्टी 187.05 अंक या 1.03 फीसदी फिसलकर 17,914.15 के लेवल पर क्लोज हुआ. टाटा मोटर्स के शेयरों में कारोबार के शुरुआत से ही तेजी का दौर जारी रहा और अंत में भी ये स्टॉक 5.92 फीसदी की उछाल के साथ 412.50 रुपये पर बंद हुआ.
Tata के इन शेयरों में भी तेजी
शेयर बाजार में लिस्टेड Tata Group की अन्य कंपनियों की बात करें टाटा मोटर्स के साथ टाटा स्टील (Tata Steel) तेजी के साथ 118.40 रुपये के स्तर पर, टाटा कंज्यूमर लिमिटेड (Tata Cosumer) हरे निशान पर कारोबार करते हुए 767.30 रुपये के लेवल पर और टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals) भी बढ़त लेकर 961.55 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक के शेयरों में भी बढ़त रही.
मंगलवार की गिरावट में सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों की बात करें. Bharti Airtel, SBI, HDFC Bank, UltraTech Cement, Bajaj Finance, HDFC, NTPC, ITC, Reliance Industries, ICICI Bank और TCS के शेयरों में जोरदार गिरावट देखने को मिली.
सोमवार को बाजार में आई थी बहार
इससे पहले सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली थी. हरे निशान पर शुरुआत के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों जबरदस्त बढ़त लेते हुए क्लोज हुए थे. कारोबार के अंत में जहां बीएसई का Sensex 856.94 अंक या 1.41 फीसदी की तेजी लेते हुए 60,747.31 अंक के स्तर पर बंद हुआ. वहीं एनएसई का Nifty 241.75 अंक या 1.35 फीसदी की उछाल के साथ 18,101.20 के स्तर पर बंद हुआ. दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 1000 अंक तक उछल गया था.
(नोट- शेयर बाजार में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें)