scorecardresearch
 

Stock Market में कल आई थी बड़ी गिरावट... बिखर गए थे ये 5 शेयर, क्या आज भी जारी रहेगी बिकवाली?

शेयर बाजार (Share Market) में मंगलवार को आई बड़ी गिरावट के चलते Sensex की 30 में से 23 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए थे. सबसे ज्यादा गिरावट टाटा ग्रुप की TCS के शेयर में आई और ये 4 फीसदी से ज्यादा टूट गया था.

Advertisement
X
बीएसई का सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा फिसलकर हुआ बंद
बीएसई का सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा फिसलकर हुआ बंद

शेयर बाजार में मंगलवार को बड़ी गिरावट (Stock Market Crash) देखने को मिली थी. इसकी शुरुआत मार्केट ओपन होने के साथ ही हो गई थी, जो कि कारोबार खत्म होते-होते और बढ़ती गई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (BSE Sensex) 736.38 अंक या 1.01 फीसदी फिसलकर 72,012.05 के स्तर पर बंद हुआ. तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 238.25 अंक या 1.08 फीसदी की गिरावट के साथ 21,817.45 के लेवल पर क्लोज हुआ था. बाजार में भूचाल के बीच पांच शेयरों ने निवेशकों को तगड़ा घाटा कराया आइए जानते हैं इनके बारे में...

Advertisement

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) 
टाटा ग्रुप की दिग्गज आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयर में Stock Market में कारोबार की शुरुआत के साथ ही गिरावट शुरू हो गई थी और ये बाजार बंद होने तक और भी बढ़ गई. TCS Share 4055.65 रुपये के लेवल पर खुला था और दिन के कारोबार के दौरान 3965.90 रुपये तक गया. शेयर बाजार में कारोबार खत्म होने पर ये 4.03 फीसदी की गिरावट के साथ 3,977.55 रुपये पर क्लोज हुआ. मंगलवार को शेयर की कीमत में 167.20 रुपये की कमी आई है. 

पतंजलि (Patanjali)
योगगुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड लिमिटेड के शेयर में भी सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन बड़ी गिरावट दर्ज की गई. Patanjali Foods Ltd Share शेयर मार्केट की शुरुआत में 1408.95 रुपये के लेवल पर खुला था और दिन के कारोबार के दौरान 1341.45 रुपये के निचले स्तर तक गया था. अंत में 49060 करोड़ रुपये मार्केट कैप वाली इस कंपनी का स्टॉक 4.24 फीसदी या 59.95 रुपये की गिरावट के साथ 1355.25 रुपये पर बंद हुआ. 

Advertisement

एसजेवीएन लिमिटेड (SJVN Ltd)
हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर जेनरेशन एंड ट्रांसमिशन सेक्टर की कंपनी एसजेवीएन लिमिटेड के शेयर में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है. SJVN Share सुबह 9.15 बजे पर 122.20 रुपये पर खुला था और इसने कारोबार के दौरान 118 रुपये के दिन के लो-लेवल को छुआ. शेयर बाजार में कारोबार खत्म होने पर कंपनी का स्टॉक 4.04 फीसदी की गिरावट लेते हुए 118.65 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ. 

भारत पेट्रोलियम (BPCL)
शेयर बाजार में आए भूचाल के बीच ऑयल कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड का शेयर भी टूटा. इसमें 4.15 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. 1.21 लाख करोड़ रुपये मार्केट कैपिटल वाली कंपनी बीपीसीएल का शेयर (BPCL Share) 580 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ था और कारोबार खत्म होने पर 558.15 रुपये पर बंद हुआ. 

नेस्ले इंडिया (Nestle India)
मंगलवार को अपने निवेशकों को घाटा कराने वाली कंपनियों की लिस्ट में अगला नाम नेस्ले इंडिया लिमिटेड का है. कंपनी का शेयर 2584 रुपये पर खुला था और कारोबार के दौरान 2467.70 रुपये के लो-लेवल तक गया था. 2.40 लाख करोड़ रुपये मार्केट वैल्यू वाली इस कंपनी का शेयर क्लोजिंग पर 3.37 फीसदी की गिरावट के साथ 2496.65 रुपये पर बंद हुआ. इस शेयर की कीमत में 87.10 रुपये की कमी दर्ज की गई. 

Advertisement

इन सेक्टर में हुई थी जोरदार बिकवाली 
कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बाजार में मचे हाहाकार ने निवेशकों को तगड़ा घाटा कराया था. मंगलवार को सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार करते हुए दिखाई दिए. मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार बिकवाली नजर आई. कारोबार के दौरान ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयर कमजोरी में कारोबार करते रहे. क्रूड (Crude Oil) का भाव 5 महीने की ऊंचाई पर पंहुचने से OMCs शेयरों में बिकवाली हुई, IOCL, HPCL, BPCL के शेयर 3-4 फीसदी तक टूटे थे. आज बुधवार को भी शेयर बाजार पर बिकवाली का दवाब देखने को मिल सकता है. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)  

Live TV

Advertisement
Advertisement