scorecardresearch
 

Stock Market Crash: इन 4 वजहों से शेयर बाजार में भगदड़, आज 6 लाख करोड़ डूबे... 12% टूटे ये स्‍टॉक्‍स!

शेयर बाजार में आज गिरावट के कारण बीएसई मार्केट कैप 4,63,29,045.07 रुपये से 6 लाख करोड़ रुपये घटकर 4,57,27,893 रुपये हो गया. पिछले तीन दिनों में आज सबसे बड़ी गिरावट आई है.

Advertisement
X
शेयर बाजार में गिरावट
शेयर बाजार में गिरावट

पिछले तीन दिनों से शेयर बाजार (Stock Market) में कोहराम मचा हुआ है, जिस कारण निवेशकों के पोर्टफोलियों में बड़ी गिरावट देखी गई है. मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयर ज्‍यादा टूटे हैं. हालांकि लार्जकैप में कुछ स्‍टॉक को छोड़कर बाकी स्‍टॉक्‍स ने नुकसान कराया है. गुरुवार, 17 अक्टूबर को Nifty 222 अंक टूटकर 24,750 पर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्‍स 494 अंक गिरकर 81,0006 अंक पर बंद हुए. 

Advertisement

पिछले 3 दिन में दोनों इंडेक्स करीब 1.5 फीसदी तक टूट चुके हैं. BSE के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स आज क्रमश: 1.53 फीसदी और 1.23 फीसदी तक कम हो चुके हैं. आईटी छोड़कर बीएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. वहीं निफ्टी सेक्‍टोरियल की बात करें तो ऑटो सेक्‍टर्स में सबसे ज्‍यादा गिरावट देखी गई है. सिर्फ आईटी सेक्‍टर में सुधार दिखा है. 

निवेशकों के 6 लाख करोड़ डूबे
शेयर बाजार में आज गिरावट के कारण बीएसई मार्केट कैप 4,63,29,045.07 रुपये से 6 लाख करोड़ रुपये घटकर 4,57,27,893 रुपये हो गया. पिछले तीन दिनों में आज सबसे बड़ी गिरावट आई है. इसके पीछे की वजह कुछ हैवीवेट शेयरों में बड़ी गिरावट को देखा जा रहा है. 

BSE सेंसेक्‍स के ये शेयर टूटे 
शेयर बाजार में गिरावट के कारण बीएसई सेंसेक्‍स के टॉप 30 शेयरों में से 21 शेयर टूटे, जबकि 9 शेयर तेजी पर थे. Infosys के शेयर 2.58 फीसदी चढ़कर बंद हुआ. वहीं सबसे ज्‍यादा गिरावट नेस्‍ले इंडिया के शेयरों में हुआ, जो 3.39 फीसदी गिरकर 2379.70 रुपये पर बंद हुआ. इसके बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा और अल्‍ट्राटेक सीमेंट के स्‍टॉक में बड़ी गिरावट देखी गई. 

Advertisement

क्‍यों गिर रहा शेयर बाजार? 

  • विदेशी निवेशकों की ओर से लगातार बिकवाली के चलते शेयर बाजार में दबाव बना हुआ है. अक्टूबर महीने में अब तक विदेशी निवेशक कुल 67,310.80 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली कर चुके हैं. यह पिछले 4.5 सालों में उनकी ओर से किसी एक महीने में की गई सबसे अधिक बिकवाली है. 
  • शेयर बाजार का हाई वैल्‍यूवेशन, मिडिल ईस्ट में तनाव और चीन के नए आर्थिक ऐलान भी शेयर बाजार में दबाव की वजह रही है. 
  • अक्‍टूबर महीने में अभी तक जिन कंपनियों ने भी नतीजे जारी किए हैं, उनमें से ज्‍यादातर के प्रॉफिट में गिरावट आई है. अब सभी की निगाहें इंफोसिस के रिजल्‍ट पर टिकी हुई है. 
  • खुदरा महंगाई दर में इजाफा हुआ है. सितंबर महीने के दौरान खुदरा महंगाई दर बढ़कर 5.5 फीसदी पर पहुंच गई, जो इसका पिछले 9 महीनों का सबसे ऊंचा स्तर है. इससे बाजार को सेंटीमेंट बदला है. 

ये स्‍टॉक 12 फीसदी तक टूटे
बजाज ऑटो के शेयर आज 12.89 फीसदी गिरकर 10,119 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए. हैवेल्‍स इंडिया के शेयर 6.09 फीसदी गिरकर 1805 रुपये पर बंद हुआ. वहीं BHEL के स्‍टॉक में 5.71 प्रतिशत की गिरावट आई है, Oberoi Realty के शेयर 6.25 प्रतिशत, बीएसई के शेयर 5.84 फीसदी, टाटा कम्‍युनिकेशन के शेयर 4.81 प्रतिशत, पीरामल एंटरप्राइजेज के शेयर 6.16 फीसदी, आरबीएल बैंक के शेयर 3.92 फीसदी और HFCL के शेयर 3.87 फीसदी गिरकर बंद हुए. 

Live TV

Advertisement
Advertisement