भारतीय शेयर बाजार में एक बार फिर बड़ी गिरावट आई है. पिछले कई दिनों से निफ्टी में एक सपोर्ट 22800 के ऊपर दिखाई दे रहा था. अब यह सपोर्ट भी टूट चुका है. इस हफ्ते अब तक बाजार कई बार 22,800 के स्तर को टेस्ट कर चुका है. अभी तक निफ्टी के लिए 22,800 के स्तर पर मजबूत सपोर्ट देखने को मिल रहा था. आज निफ्टी में 160 अंकों से ज्यादा और सेंसक्स में 600 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है .
रियल्टी, फार्मा, आईटी और ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यादा बिकवाली का दबाव दिख रहा है. अभी निफ्टी 130 अंक से ज्यादा गिरकर 22800 के नीचे कारोबार कर रहा है, जबकि सेंसेक्स 483 अंक गिरकर 75400 के नीचे बना हुआ है. BSE के टॉप 30 में से सिर्फ 8 शेयर उछाल पर कारोबार कर रहे हैं. जबकि 22 शेयर गिरावट पर हैं. सबसे ज्यादा गिरावट महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में करीब 6 फीसदी की आई है.
शेयर बाजार में आज क्यों आई बड़ी गिरावट
ट्रंप की टैरिफ धमकी: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सभी आयातों पर रेसिप्रोकल टैक्स लगाने के अपने रुख को दोहराए जाने के बाद निवेशकों के सेंटीमेंट पर असर पड़ा है. जिस कारण ऑटो और फॉर्मा के शेयरों में भारी दबाव देखा जा रहा है.
FIIs की सेलिंग: विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) ने गुरुवार को 3,311.55 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे. एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल अब तक FIIs का कुल आउटफ्लो 98,229 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.
चीनी के बाजार में की ओर रुझान: चीन के शेयर बाजारों में नए सिरे से खरीदारी देखी जा रही है. शुक्रवार को हैंग सैंग इंडेक्स में 3% से अधिक तेजी आई. निवेशकों को चीनी शेयरों में वैल्युएशन अधिक आकर्षक दिख रहे हैं.
कच्चे तेल की कीमत में उछाल: कच्चे तेल की कीमतों में लगातार तीसरे दिन भी तेजी देखने को मिल रही है. इससे भारतीय बाजारों के लिए चिंता बढ़ गई. रूस में सप्लाई बाधित होने की आशंका के बीच ब्रेंट क्रूड वायदा गुरुवार को ऊपर चढ़ा.
इन शेयरों में बड़ी गिरावट
आज ऑटो शेयरों में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. सबसे बड़ी गिरावट महिंंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में 6 फीसदी की हुई है. इसके बाद टीवीएस मोटर्स के शेयर 4 फीसदी टूटे हैं. बॉयकॉन के शेयर 4 फीसदी, सीएंट के शेयर 6 फीसदी से ज्यादा टूटे हैं.
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)