जब भी कोई युद्ध, महामारी या फिर अन्य संकट के चलते भू-राजनैतिक हालातों में बदलाव होता है, तो ऐसे समय में शेयर बाजारों (Share Markets) में भी उथल-पुथल का माहौल देखने को मिलता है. कोरोना महामारी हो या फिर रूस- यूक्रेन संघर्ष, अब कुछ इसी तरह के हालात इजराइल और फिलिस्तीनी ग्रुप हमास के बीच जारी जंग (Israel-Hamas War) के दौरान भी देखने को मिल रहे हैं. इसका असर भारत समेत दुनियाभर के बाजारों में देखने को मिलने लगा है. इजराइली शेयर मार्केट तो पहले से ही धराशायी है और सोमवार को भारतीय बाजार (Indian Stock Market) भी खुलते ही धड़ाम हो गया. बीएसई का सेंसेक्स (Sensex) इंडेक्स करीब 500 अंक तक टूट गया.
Sensex में आई बड़ी गिरावट
इजराइल और फिलिस्तीन के बीच जारी संघर्ष (Israel-Palestine Conflict) के चलते बढ़ी चिंताओं के बीच सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार ने गिरावट के साथ लाल निशान पर अपना कारोबार शुरू किया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) शुरुआती कारोबार में सुबह 9.20 बजे पर 452 की अंकों की गिरावट लेते हुए 65,525.65 के लेवल पर पहुंच गया था. मार्केट खुलने से पहले ही प्री-ओपनिंग मार्केट में सेंसेक्स 702.86 अंक की गिरावट के साथ ट्रेड करता नजर आया था.
बाजार की शुरुआत के साथ टूटा Nifty
इससे पहले शुक्रवार को घरेलू बाजार में बढ़िया खरीदारी दिखी थी और बीएसई सेंसेक्स 364 अंक मजबूत होकर 65,995 के स्तर पर बंद हुआ था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी लाल निशान पर कारोबार कर रहा है. एक ओर जहां प्री-ओपनिंग मार्केट में सबह 9.02 बजे पर Nifty 93.65 अंक फिसलकर ट्रेड कर रहा था, तो वहीं मार्केट ओपन होने के साथ ही इसमें भी बड़ी गिरावट देखने को मिली और ये शुरुआती कारोबार में ही 140 अंक तक टूटकर 19500 के करीब पहुंच गया था.
निवेशकों के 4 लाख करोड़ रुपये डूबे
सोमवार को Stock Market की शुरुआत के साथ ही आई गिरावट का असर बीएसई में लिस्टेड कंपनियों पर भी पड़ा है. शुरुआती गिरावट के चलते BSE का मार्केट कैप शुक्रवार को 320 लाख करोड़ रुपये से गिरकर करीब 316 लाख करोड़ रुपये रह गया. इस हिसाब से देखा जाए तो कुछ ही मिनटों में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट कंपनियों के शेयरों में निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स की 4 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति स्वाहा हो गई.
BPCL समेत ये शेयर हुए धराशायी
इजराइल और हमास की जंग का सबसे बड़ा असर क्रूड ऑयल की कीमतों (Crude Oil Price) पर देखने को मिला और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इनकी कीमतों में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई. कच्चे तेल के भाव में तेजी का प्रभाव तेल कंपनियों पर भी पड़ता नजर आ रहा है. सोमवार को कारोबार की शुरुआत के साथ ही भारत-ब्रिटिश पेट्रोलियम लिमिटेड का शेयर (BPCL Share) 2.35% फिसलकर 339.05 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.
इसके अलावा इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC Stock) 3.47% और सुजलॉन (Suzlon) के शेयर 3.95% की गिरावट में कारोबार कर रहे थे. Adani Ports का शेयर भी 2.92% फिसलकर 806.50 रुपये पर था, जो वहीं एसबीआई स्टॉक (SBI Stock) 1.41% टूटकर 585.90 रुपये पर कारोबार कर रहा था.