भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) पर इजरायल और हमास के बीच जारी जंग का असर लगातार दिख रहा है. इसकी वजह से लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को भी Share Market खुलते ही धराशायी का नजर आया. बीएसई का सेंसेक्स (BSE Sensex) 300 अंक से ज्यादा गिर गया, तो वहीं निफ्टी भी 19,600 के नीचे ओपन हुआ. इससे पहले गुरुवार को भी शेयर मार्केट के दोनों इंडेक्स ने पूरे दिन लाल निशान पर कारोबार किया था.
भारत समेत दुनियाभर के बाजार प्रभावित
इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध (Israel-Hamas War) थमने का नाम नहीं ले रहा है. दोनों ओर से जारी हमलों में अब तक 4,000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. लंबी खिंच रही इस जंग का असर दुनियाभर की इकोनॉमी पर पड़ता हुआ नजर आ रहा है और शेयर बाजारों में इसका असर लगातार दिख रहा है. भारतीय शेयर बाजार की बात करें तो युद्ध की शुरुआत के साथ ये प्रभावित होने लगा था और बीते लगातार तीन दिनों से इसमें गिरावट का दौर जारी है.
320 अंक तक टूट गया सेंसेक्स
बीते कारोबारी दिन गुरुवार की तरह ही शुक्रवार को भी शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत लाल निशान पर हुई. सुबह 9.15 बजे पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 252.60 अंक या 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 65,376.64 के स्तर पर ओपन हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी 80.90 अंक या 0.41 फीसदी फिसलकर 19,543.80 के लेवल पर खुला. बाजार में महज 15 मिनट के कारोबार में ही इन इंडेक्स में गिरावट और तेज होती गई. सुबह 9.31 बजे पर Sensex 320.63 अंक टूटकर 65,308.61 पर पहुंच गया था, जबकि Nifty-50 में गिरावट और तेज हो गई थी. ये 106 अंकों की गिरावट के साथ 19,518.70 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था.
इन शेयरों में आई सबसे ज्यादा गिरावट
Share Market ओपन होने के समय 741 शेयरों में गिरावट देखने को मिली. इस दौरान सबसे ज्यादा गिरावट HUL, Power Grid Corp, Bajaj Finance, Divis Labs और Asian Paints के शेयरों में दर्ज की गई. वहीं दूसरी ओर UltraTech Cement, Adani Enterprises, Tata Motors, LTIMindtree के स्टॉक्स में तेजी रही. गौरतलब है कि गुरुवार को बीएसई का सेंसेक्स 65,629.24 के स्तर पर बंद हुआ था.
इजरायल-हमास में जंग जारी
14 दिन से जारी जंग में एक ओर जहां Hamas के हमले से Israel का भारी नुकसान हुआ है, तो वहीं हमास को करार जवाब देते हुए इजरायल ने उसके ठिकाने गाजा पट्टी (Gaza Patti) में भारी तबाही मचाई है. गाजा में इजरायल पिछले अब तक की जंग में तकरीबन 8000 से ज्यादा बम गिरा चुका है. इजरायल को टक्कर देने के लिए हमास के साथ दो औऱ स्थानीय संगठन चुनौती दे रहे हैं. इनमें फिलिस्तीनी इस्लामिक जेहाद और पॉप्युलर रेजिस्टेंस कमेटी शामिल है. हालांकि, अमेरिका समेत दुनिया के तमाम बड़े देश इजरायल के साथ खड़े नजर आ रहे हैं.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)