scorecardresearch
 

HDFC Bank से RVNL तक धड़ाम... शेयर बाजार में फिर बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 300 अंक लुढ़का

Stock Market में गिरावट का सिलसिला जारी है और गुरुवार को भी सेंसेक्स-निफ्टी खुलने के साथ ही धराशायी नजर आए. इस दौरान HDFC Bank से लेकर इंडियन रेलवे से जुड़ी कंपनी RVNL तक के शेयर भरभराकर टूटे.

Advertisement
X
शेयर बाजार में फिर आई बड़ी गिरावट
शेयर बाजार में फिर आई बड़ी गिरावट

भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) संभलने का नाम नहीं ले रहा है. सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन भी सेंसेक्स-निफ्टी दोनों का हाल बेहाल नजर आया. मार्केट ओपन होने के साथ ही एक ओर जहां बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 300 अंकों से ज्यादा का गोता लगा गया, तो दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 100 अंक से ज्यादा टूटकर खुला. इस बीच शुरुआती कारोबार में HDFC Bank से लेकर RVNL तक के शेयरों में तगड़ी गिरावट देखने को मिली है. 

Advertisement

बड़ी गिरावट लेकर खुले सेंसेक्स-निफ्टी
मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स गुरुवार को लाल निशान पर ओपन हुए. BSE Sensex अपने पिछले बंद 75,939.18 के लेवल से करीब 300 अंक से ज्यादा टूटकर 75,672 के स्तर पर खुला और इसके बाद इसमें गिरावट तेज होती गई, कुछ मिनटों के कारोबार के दौरान ही सेंसेक्स 380 अंक फिसलकर 75,546 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. 

सेंसेक्स की तरह ही NSE Nifty भी गिरावट के दौर से उबरने में नाकामयाब साबित हो रहा है. गुरुवार को भी एनएसई का ये इंडेक्स अपने पिछले बंद 22,932.90 के लेवल से करीब 100 अंक से ज्यादा टूटकर 22,821.10 पर ओपन हुआ और फिर फिसलकर 22,813 तक आ गया. 

936 शेयरों ने लाल निशान पर की शुरुआत
Share Market में कारोबार की शुरुआत के दौरान बाजार की 936 कंपनियों के शेयरों ने गिरावट के साथ लाल निशान पर ट्रेडिंग शुरू की. हालांकि, शुरुआती कारोबार में 1391 शेयरों की ओपनिंग ग्रीन जोन में हुई थी. वहीं 145 कंपनियों के शेयर ऐसे थे, जिनकी स्थिति में किसी भी तरह का कोई चेंज देखने को नहीं मिला. जहां Shriram Finance, SBI Life Insurance, Cipla, Adani Ports के शेयर उछाल मारते नजर आए, तो वहीं ITC, M&M, Maruti Suzuki, Sun Pharma, HDFC Bank और Wipro के शेयर गिरावट के साथ ओपन हुए.

Advertisement

सबसे ज्यादा टूटे ये 10 शेयर
शेयर बाजार में गिरावट के बीच शुरुआती कारोबार में सबसे ज्यादा फिसलने वाले शेयरों पर नजर डालें, तो लार्जकैप में शामिल ITC (1.90%), HDFC Bank Share (1.70%), Maruti (1.50%) गिरकर कारोबार कर रहे थे. इसके अलावा मिडकैप कैटेगरी में शामिल Ajanta Pharma Share (3.22%), Crisil Share (2.45%)और RVNL Share करीब 2 फीसदी फिसलकर कारोबार कर रहा था.

स्मॉलकैप कैटेगरी पर नजर डालें, तो इसमें शामिल SBGLP Share (9.96%), Bikaji Share (4.79%), CreditACC Share (3.91%) और Kopran Share (3.81%) फिसलकर कारोबार कर रहे थे.  

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement