शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट का सिलसिला जारी है और बुधवार को मार्केट ओपन के कुछ देर बाद ही इसमें बड़ी गिरावट देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स (Sensex) 450 अंक लुढ़क गया, वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) इंडेक्स भी 19,400 के स्तर के नीचे आ गया. शुरुआती कारोबार में सबसे ज्यादा गिरावट महिंद्रा फाइनेंस और एनटीपीसी के शेयरों में आई और ये करीब 4 फीसदी तक टूट गए थे.
15 मिनट के कारोबार में ही बुरा हाल
बुधवार को शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत के साथ ही गिरावट शुरू हो गई थी और महज 15 मिनट की ट्रेडिंग में ही सेंसेक्स का बुरा हाल हो गया. सुबह 9.15 बजे पर Sensex 65,330.65 के लेवल पर खुला था और 9.30 बजे तक 30 शेयरों वाला ये इंडेक्स 451 अंक या 0.69 फीसदी फिसलकर 65,061 पर पहुंच गया था. इस अवधि में एनएसई का Nifty भी 132 अंक या 0.67 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ 19,400 के लेवल से नीचे पहुंच गया और 19,397 पर ट्रेड कर रहा था.
एक झटके में इतना घट गया मार्केट कैप
Stock Market में शुरुआती कारोबार के दौरान बैंक, फाइनेंस, ऑटोमोबाइल, आईटी, मेटल और एनर्जी स्टॉक्स में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली. घरेलू सूचकांकों में एकदम से आई इतनी गिरावट के कारण बीएसई पर लिस्टेड टॉप-10 कंपनियों का मार्केट कैप लगभग 1.79 लाख करोड़ रुपये तक कम हो गया. बीते कारोबारी दिन मंगलवार को बीएसई की मार्केट वैल्यू बाजार बंद होने पर 319.21 लाख करोड़ रुपये थी, जो गिरकर 317.42 लाख करोड़ रुपये हो गई.
मंगलवार को इतना टूटा था सेंसेक्स
बीते कारोबारी दिन मंगलवार के शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए थे. कारोबारी सेशन के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में करीब .50 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी. दिनभर का कारोबार खत्म होने पर BSE Sensex 316.31 अंक या फिर 0.48 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था. वहीं दूसरी ओर NSE Nifty-50 109.50 अंक या 0.56 की गिरावट के साथ क्लोज हुआ था.
Sensex के 26 शेयर लाल निशान पर
सुबह 11 बजे तक हालांकि, शेयर बाजार में गिरावट कुछ कम हुई थी. सेंसेक्स 389.78 अंक फिसलकर 65,122.32 के लेवल पर कारोबार कर रहा था, तो वहीं 07.85 अंक टूटकर 19,420.75 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयर लाल निशान पर थे. सबसे ज्यादा गिरावट Axis Bank के शेयर में 2.88%, IndusInd Bank स्टॉक में 2.58%, Maruti के शेयर में 1.85% की गिरावट देखने को मिल रही थी.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)