scorecardresearch
 

शेयर बाजार आज फिर धड़ाम... 70000 के नीचे आया Sensex, इन शेयरों का बुरा हाल

Stock Market Fall : शेयर बाजार में बुधवार को अचानक आई बड़ी गिरावट का असर लगातार दूसरे दिन भी देखने को मिला है और गुरुवार को Sensex 400 अंक फिसलकर ओपन हुआ, जबकि Nifty भी 100 अंक से ज्यादा टूटकर खुला.

Advertisement
X
शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन जारी है गिरावट
शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन जारी है गिरावट

भारत में कोरोना (Cororna) की आहट होते ही इसका बुरा असर दिखाई देने लगा है. बीते कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार अचानक भरभराकर गिर गया और ये सिलसिला लगातार दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी है. आज Stock Market के दोनों इंडेक्स लाल निशान पर खुले. एक ओर जहां Sensex 400 अंक टूटकर ओपन हुआ, तो वहीं Nifty ने 100 अंक से ज्यादा गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की. बुधवार को सेंसेक्स में 900 अंक से ज्यादा की गिरावट आई थी. 

Advertisement

70000 के नीचे पहुंच गया सेंसेक्स
गुरुवार को शेयर बाजार में कारोबार की धीमी शुरुआत हुआ. सुबह 9.15 बजे पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (BSE Sensex) 400.65 अंक या 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 70,105.66 के स्तर पर ओपन हुआ और कुछ ही कारोबार के दौरान इसने 69,920.89 का निचला स्तर छू लिया. बीते कारोबारी दिन सेंसेक्स 931 अंक फिसलकर 70,506 के स्तर पर क्लोज हुआ था. 

Nifty में भी गिरावट का दौर जारी
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी इंडेक्स (NSE Nifty) भी लाल निशान पर खुला और शुरुआती कारोबार में ही बिखर गया. Nifty 128.50 अंक या 0.61 फीसदी फिसलकर 21,021.70 के लेवल पर ओपन हुआ था और कुछ ही मिनटों में ये 21000 के स्तर के नीचे पहुंच गया. शुरुआती कारोबार में निफ्टी ने 20,976.80 का निचला स्तर छू लिया.  

Advertisement

इन शेयरों में आई गिरावट
बाजार की शुरुआत के साथ ही जहां 541 शेयरों में तेजी देखने को मिली, तो वहीं 1727 शेयर लाल निशान पर गिरावट के साथ कारोबार करते हुए नजर आए. इसके अलावा 85 शेयर ऐसे थे, जिनकी स्थिति में कोई चेंज नहीं देखा गया. निफ्टी पर सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में Maruti Suzuki, Apollo Hospitals, Power Grid, Axis Bank और Adani Enterprises शामिल रहे. वहीं बाजार में गिरावट के बीच भी Reliance Industries, ONGC और HDFC Bank तेजी में कारोबार कर रहे थे. 

अपने हाई से 2000 अंक टूटा सेंसेक्स
Sensex दो दिन में अपने हाई लेवल से करीब 2000 अंक टूट चुका है. बुधवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई का इंडेक्स 71,913 के ऑल टाइम हाई लेवल तक पहुंच गया था. लेकिन आखिरी कारोबारी घंटों में इसमें जबर्दस्त गिरावट आई और इस अवधि में इसके भरभराकर टूटने से निवेशकों (Share Market Investors) की 9 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति साफ हो गई.

बाजार में गिरावट के बड़े कारण!
अगर बाजार में अचानक आई गिरावट के कारणों पर गौर करें, तो फॉरेन इन्वेस्टर्स के द्वारा की गई भारी बिकवाली के चलते अचानक शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है. विदेशी निवेशकों ने 600 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर बेचे, जबकि घरेलू निवेशकों के करीब 294 करोड़ों की खरीदारी की है. इसके अलावा गिरावट की दूसरी बड़ी वजह कोरोना के बढ़ते मामले रहे. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, देशभर में बुधवार को कोरोना के नए वेरिएंट के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और एक दिन में 614 नए मामले सामने आए हैं. वहीं गुरुवार को आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, देशभर में कोरोना के मामलों का आंकड़ा 2600 के पार पहुंच गया है. 

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement