scorecardresearch
 

हरियाणा में BJP को मिली लीड... तो झूम उठा शेयर बाजार, Sensex ने लगाई 600 अंकों की छलांग

Stock Market : शेयर बाजार में मंगलवार को जहां शुरुआती कारोबार के दौरान सुस्ती देखने को मिल रही थी, वहीं जैसे ही हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों में BJP को लीड मिलनी शुरू हुई, तो Sensex ने भी 600 अंकों की छलांग लगा दी.

Advertisement
X
चुनावी नतीजों के बीच शेयर बाजार ने भरी उड़ान
चुनावी नतीजों के बीच शेयर बाजार ने भरी उड़ान

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में हुए विधानसभा चुनावों के परिणाम (Haryana-Jammu Election Results) लगातार आ रहे हैं और जैसे-जैसे ये सत्तारूढ़ पार्टी के पक्ष में आते जा रहे हैं, इसका सीधा असर भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) पर दिखाई दे रहा है. हरियाणा में जहां BJP जबर्दस्त लीड बनाए हुए है, तो वहीं जम्मू कश्मीर के रुझान भी सकारात्मक नजर आ रहे हैं. इसके शेयर मार्केट पर असर को देखें, तो सुस्त शुरुआत के बाद जैसी ही भाजपा ने सीटों पर बढ़त बनानी शुरू की, तो Sensex-Nifty ने भी दौड़ लगा दी. दोपहर 1.30 बजे तक तक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स करीब 617.35 अंक उछलक 81,669 पर पहुंच गया. 

Advertisement

सेंसेक्स और निफ्टी ने लगाई लंबी छलांग
सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार (Share Market) में शुरुआती कारोबार के दौरान बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा था, वहीं दोपहर के 1 बजते-बजते जैसे ही हरियाणा के चुनावी परिणाम सत्तारूढ़ BJP के पक्ष में आगे बढ़े, तो सेंसेक्स ने भी छलांग लगा दी. BSE Sensex अपने पिछले बंद 81,050 की तुलना में  गिरावट के साथ 80,826.56 के लेवल पर ओपन हुआ था, लेकिन खबर लिखे जाने तक ये करीब 617.35 अंक की उछाल भरते हुए 81,679 के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया. 

दूसरी ओर अगर NSE Nifty की बात करें, तो अपने पिछले बंद 24,795.75 की तुलना में चढ़कर 24,832.20 के स्तर पर खुलने के बाद सेंसेक्स की तरह ही इस इंडेक्स ने भी तूफानी रफ्तार पकड़ ली और दोपहर 1.30 बजे तक करीब 25,000 के पार निकल गया. खबर लिखे जाने तक ये 215 अंकों की उछाल मारते हुए 25,010.90 पर कारोबार कर रहा था. 

Advertisement

कल क्यों बिखरा था शेयर बाजार? 
इससे पहले बीते छह दिनों से शेयर बाजार (Share Market) में तगड़ी गिरावट का सिलसिला जारी था और बीते कारोबारी दिन सोमवार को Sensex 638 अंक, जबकि Nifty 24,795 के लेवल पर बंद हुआ था. इन छह दिनों में बीएसई का सेंसेक्स करीब 4700 अंक तक टूट गया था और इस बड़ी गिरावट के चलते शेयर बाजार निवेशकों को भी बड़ा नुकसान उठाना पड़ा था. BSE MCap घटने के चलते उनके 25 लाख करोड़ रुपये के आस-पास स्वाहा हो गए थे. 

गिरावट और तेजी के ये बड़े कारण
देश में आमतौर पर चुनावों के दौरान नतीजों का असर शेयर बाजार पर पड़ते देखा जाता रहा है और हरियाणा व जम्मू-कश्मीर में चुनावों के दौरान भी ये दिखा है. बता दें कि सोमवार को इन राज्यों के एग्जिट पोल आने से पहले एक्सपर्ट्स भी बीजेपी को नुकसान होने की आशंका जाहिर कर रहे थे और जब एग्जिट पोल में जो अनुमान दिखाए गए, वो भी भी बाजार का मूड बिगाड़ने वाले थे. खासकर हरियाणा को लेकर बाजार थोड़ा घबराया हुआ था, क्योंकि उद्योग के नजरिये से हरियाणा देश का अहम राज्य है. अगर यहां सत्ता परिवर्तन होता है, तो फिर पॉलिसी में भी बदलाव देखने को मिल सकता है. 

Advertisement

हरियाणा में गुरुग्राम, फरीदाबाद और रोहतक जैसा इंडस्ट्रीज हब है, यहां देश-दुनिया की तमाम बड़ी कंपनियां हैं, ऐसे में सरकार बदलती है और कांग्रेस सत्ता में आती है, तो केंद्र सरकार को पॉलिसी मेकिंग में थोड़ी चुनौती आ सकती है. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के एग्जिट पोल अनुमान भी बाजार के मुताबिक नहीं दिख रहे थे. ऐसे में बाजार में गिरावट की आशंका भी बढ़ गई थी. इसका शुरुआती असर मंगलवार को मामूली गिरावट के साथ बाजार ओपन होने के दौरान भी दिखा. 

हरियाणा में मिली लीड तो भागा बाजार
एग्जिट पोल के अनुमानों के विपरीत जैसे ही हरियाणा के चुनावी नतीजों (Haryana Election Results) में अचानक कांग्रेस पिछड़ी और BJP की सीटें बढ़ने लगीं, तो इसका सीधा असर शेयर बाजार पर दिखना शुरू हो गया और जैसे-जैसे भाजपा को लीड मिलती गई, सेंसेक्स और निफ्टी तूफानी रफ्तार पकड़ते हुए नजर आए. सेंसेक्स जहां 600 अंक से ज्यादा उछल गया, तो निफ्टी 200 अंक चढ़कर कारोबार करता हुआ नजर आया.  

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement