होली के त्योहार के कारण इस सप्ताह शेयर मार्केट (Share Market) में चार दिन ही कारोबार होगा. लेकिन दिलचस्प बात ये है कि देशभर में 8 मार्च (बुधवार) को होली मनाई जाएगी. लेकिन शेयर मार्केट 7 मार्च (मंगलवार) को ही बंद रहेगा. यानी शेयर मार्केट की होली आज ही है. दोनों एक्सचेंज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने अपनी वेबसाइट पर होली की छुट्टी की जानकारी दी है. मार्च के महीने में शेयर मार्केट होली की छुट्टी को मिलाकर कुल दो दिन बंद रहेगा.
दोनों एक्सचेंज में बंद रहेगा कारोबार
सात मार्च को BSE और NSE पर इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स और सिक्योरिटी लेंडिंग एंड बॉरोईंग (SLB) का कारोबार बंद रहेगा. हालांकि, स्टॉक ब्रोकर्स ने 8 मार्च को होली की छुट्टी की मांग की है. बाजार नियामक SEBI की वेबसाइट पर भी होली की छुट्टी 7 मार्च को ही बताई गई है. इसलिए इस हफ्ते शेयर मार्केट में चार दिन ही ट्रेडिंग होगी. बता दें कि शेयर मार्केट में सोमवार से लेकर शुक्रवार तक यानी हफ्ते में पांच दिन ट्रेडिंग होती है. शनिवार और रविवार को दोनों एक्सचेंज बंद रहते हैं.
कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट
कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसिप्ट्स (EGR) सेगमेंट में ट्रेडिंग सुबह के सत्र (सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक) में बंद रहेगी. जबकि शाम के सत्र में खुली रहेगी. इसका मतलब है कि कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसिप्ट्स (EGR) सेगमेंट में ट्रेडिंग सुबह 9:00 बजे के बजाय आज शाम 5:00 बजे खुलेगी.
30 मार्च को भी बंद रहेगा कारोबार
होली मार्च 2023 में शेयर बाजार की दो छुट्टियों में से एक है. अगला शेयर बाजार अवकाश 30 मार्च 2023 को रामनवमी उत्सव के लिए होगा. शेयर मार्केट 30 मार्च को रामनवमी के दिन भी बंद रहेगा. शेयर बाजार की छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, 7 मार्च 2023 को शेयर बाजार की इस साल की दूसरी छुट्टी है.
अप्रैल में भी शेयर मार्केट की छुट्टी
गणतंत्र दिवस के दिन 26 जनवरी को शेयर मार्केट का 2023 का पहला अवकाश था. फरवरी में सप्ताहिक अवकाश के अलावा शेयर मार्केट किसी भी दिन बंद नहीं रहा. अप्रैल 2023 में, 4, 7 और 14 अप्रैल को तीन दिन शेयर बाजार बंद रहेगा. बीएसई और एनएसई 4 अप्रैल 2023 को महावीर जयंती, 7 अप्रैल 2023 को गुड फ्राइडे और 14 अप्रैल 2023 को अम्बेडकर जयंती के दिन बंद रहेंगे.