scorecardresearch
 

अचानक सेंसेक्स 75000 के पार, OLA भागा सरपट, झटके में ₹4.5 लाख करोड़ की कमाई

Sensex At 75000 Mark: शेयर बाजार में मंगलवार को आई जोरदार तेजी के बीच बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स एक बार फिर से 75000 के आंकड़े को पार कर गया. इस बीच बीएसई के मार्केट कैप में जोरदार उछाल आया.

Advertisement
X
सेंसेक्स ने तूफानी तेजी के साथ 75000 का आंकड़ा पार किया
सेंसेक्स ने तूफानी तेजी के साथ 75000 का आंकड़ा पार किया

भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में लगातार दूसरे दिन तूफानी तेजी जारी है. इस बीच दो घंटे के कारोबार के दौरान ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला इंडेक्स Sensex एक बार फिर 75,000 के आंकड़े को पार कर गया. इस दौरान तमाम बड़ी कंपनियों के शेयरों में आए उछाल के चलते निवेशकों की दौलत झटके में 4.5 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई. खास बात ये है कि बीते कुछ दिनों से बाजार में जारी गिरावट के बीच इस आंकड़े तक दोबारा पहुंचने में सेंसेक्स को 14 कारोबारी दिन लग गए. बीते 21 फरवरी को 75,748 के इंट्राडे हाई पर पहुंचा था. 

Advertisement

निवेशकों ने की 4.5 लाख करोड़ की कमाई
मंगलवार को लगातार दूसरे कारोबारी दिन Share Market में तेजी देखने को मिल रही है और सेंसेक्स ने करीब 1000 अंकों की छलांग लगाते हुए 75,094 का आंकड़ा छू लिया. इस तेजी के बीच शेयर बाजार में निवेश करने वालों की संपत्ति में 4.58 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. दरअसल, बीएसई का मार्केट कैप (BSE MCap) बीते कारोबारी दिन में मार्केट क्लोज होने के बाद 392.80 लाख करोड़ रुपये था, जो अब बढ़कर 397.38 लाख करोड़ रुपये हो गया है. 

एक ओर जहां सेंसेक्स तूफानी तेजी के साथ छलांग लगाता नजर आया, तो दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 ने भी अपनी ताकत दिखाई और Nifty कारोबार के दौरान 256 अंक की जोरदार उछाल के साथ 22,781.40 के लेवल पर जा पहुंचा. 

Advertisement

14 दिन बाद फिर पाया मुकाम
सेंसेक्स को 75,000 के स्तर पर फिर से पहुंचने में पूरे 14 कारोबारी दिन लग गए हैं, ये इंडेक्स 21 फरवरी को 75,748 के इंट्राडे हाई पर था, लेकिन इसके बाद से ये लगातार अपने प्रमुख स्तर के नीचे बना हुआ था. मंगलवार का दिन शेयर बाजार के लिए मंगलमय साबित हुआ है और 47 शेयरों ने अपने 52-वीक के हाई लेवल को छुआ है. इस बीच बीएसई मिडकैप इंडेक्स 527 अंक बढ़कर 39,891 पर, जबकि बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 899 अंक बढ़कर 44,733 पर पहुंच गया.

Ola 15% चढ़ा, जोमैटो में शादार तेजी
मंगलवार को शेयर मार्केट में जारी तेजी के बीच जिन कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल आया, उनमें जोमैटो, एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक, एमएंडएम, एलएंडटी, टाटा मोटर्स, सन फार्मा, पावरग्रिड, एनटीपीसी, एचयूएल और अडानी पोर्ट्स शामिल हैं. इस बीच Ola Electric Share करीब 15 फीसदी की उछाल के साथ 53.80 रुपये पर पहुंच गया, तो वहीं Zomato Share लगभग 5% के उछाल के साथ 216.19 रुपये पर पहुंच गया.

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement