scorecardresearch
 

Stock Market Update: तूफानी तेजी पर बंद हुआ शेयर बाजार... 2300 अंक चढ़ा सेंसेक्‍स, झटके में 13 लाख करोड़ की कमाई

बीएसई सेंसेक्‍स के टॉप 30 शेयर हरे निशान पर बंद हुए. सभी शेयरों में शानदार तेजी रही. सबसे ज्‍यादा तेजी इंडसइंड बैंक में 7.75 फीसदी की रही. इसके बाद टाटा स्‍टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक और एक्सिस बैंक में 7 फीसदी की रही.

Advertisement
X
Stock Market Update
Stock Market Update

कल भंयकर गिरावट के बाद आज शेयर बाजार में तूफानी तेजी देखी गई. बीएसई Sensex आज 2300 अंक चढ़कर 74,382.24 पर बंद हुआ, जबकि NSE निफ्टी 735.85 अंक चढ़कर 22,620.35 पर बंद हुआ. वहीं बैंक निफ्टी में भी शानदार तेजी रही. यह 2,126 अंक चढ़कर 49,054 लेवल पर बंद हुआ. इसके अलावा, मिडकैप और स्‍मॉल कैप इंडेक्‍स में भी धुंआधार तेजी रही. 

Advertisement

आज बीएसई सेंसेक्‍स के टॉप 30 शेयर हरे निशान पर बंद हुए. सभी शेयरों में शानदार तेजी रही. सबसे ज्‍यादा तेजी इंडसइंड बैंक में 7.75 फीसदी की रही. इसके बाद टाटा स्‍टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक और एक्सिस बैंक में 7 फीसदी की रही. सबसे कम उछाल एल एंड टी के शेयरों में सिर्फ 0.20 फीसदी की रही. 

74 स्टॉक ने लगाया अपर सर्किट 
एनएसई के 2,771 शेयरों में से आज 1,956 शेयरों में उछाल रही, जबकि 721 शेयरों में गिरावट आई. 94 शेयर अनचेंज रहे. 69 शेयर 52 सप्‍ताह के हाई लेवल पर कारोबार कर रहे थे, जबकि 89 शेयर 52 सप्‍ताह के लो लेवल पर थे. 74 शेयरों में अपर सर्किट रहा जबकि 267 शेयरों में लोअर सर्किट रहा. 

निवेशकों की 13 लाख करोड की कमाई 
कल के भारी गिरावट के बाद जब आज मार्केट ओपन हुआ तो धुआंधार तेजी आई और सेंसेक्‍स के साथ ही इसका मार्केट कैप भी तेजी से चढ़ा बीएसई का मार्केट कैप एक बार फिर 400 लाख करोड़ के पार चला गया. कल की तुलना में आज बीएसई लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप 13 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 407.8 लाख करोड़ रुपये हो गया. 

Advertisement

इन 10 शेयरों में शानदार तेजी 
अडानी ग्रीन एनर्जी शेयर 11.11 फीसदी चढ़कर 1,828 रुपये पर पहुंच गया. Adani Port के शेयर में 8.45 फीसदी की तेजी आई. इसके अलावा ट्रेंट में 8 फीसदी आदित्‍य बिरला फैशन रिटेल में 15 फीसदी की तेजी रही. वोडाफोन आइडिया के शेयर 12 फीसदी, JSW Steel के शेयर 10 फीसदी, ज्‍योति लैब्‍स 13.64 फीसदी, अमरा राजा एनर्जी में 12.48 फीसदी, NALCO के शेयर 11 फीसदी, चंबल फर्टलाइजर 11 फीसदी और SAIL के स्‍टॉक में 10 फीसदी की तेजी आई. 

(नोट- किसी भी स्‍टॉक में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.) 

Live TV

Advertisement
Advertisement