शेयर बाजार (Stock Market) की आज शानदार शुरुआत हुई है. निफ्टी अपने ऑल टाइम हाई लेवल (Nifty at All Time High) पर पहुंच चुका है. वहीं सेंसेक्स (Sensex) भी 75 हजार के पार खुला. हालांकि अभी सेंसेक्स 382 अंक चढ़कर 74994 लेवल पर कारोबार कर रहा है. वहीं आज निफ्टी ने नया कीर्तिमान हासिल करते हुए अपने रिकॉर्ड स्तर 22,794 पर पहुंच गया.
BSE सेंसेक्स के टॉप 30 शेयरों में से 25 शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है, जबकि सिर्फ पांच शेयर गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं. भारती एयरटेल (Bharti Airtel) में सबसे ज्यादा 1 फीसदी की गिरावट आई है. वहीं बजाज फाइनेंस के शेयरों (Bajaj Finance Share) में सबसे ज्यादा 6.78 % की तेजी आई है, जो अब 7347.60 रुपये पर पहुंच चुका है. इसके अलावा बजाज फिनसर्व, NTPC, टाटा स्टील, जेएसडब्लू स्टील और Wipro जैसे शेयरों में शानदार तेजी जारी है.
अचानक क्यों आई शेयर बाजार में इतनी तेजी
ग्लोबल बाजार में शानदार तेजी के कारण आज घरेलू बाजार में भी तेजी देखी जा रही है. वहीं RBI की ओर से बजाज फाइनेंस से प्रतिबंध हटाने के बाद इसके शेयरों में शानदार उछाल आई है, जो सेंसेक्स में तेजी आने का एक कारण हो सकता है. इसके अलावा, कल कई कंपनियों ने अपने तिमाही नतीजे जारी किए थे, जिसमें उन्हें तगड़ा मुनाफा हुआ.
इन 6 शेयरों में शानदार तेजी
सप्ताह के अंतिम दिन बाजाज फाइनेंस के शेयर (Bajaj Finance Share) 6.78 % चढ़कर 7347.60 रुपये पर पहुंच गया. इसके अलावा, टोरेंट फार्मा के शेयर में 3.7 फीसदी, भेल के शेयर (BHEL Share) में 7.24 फीसदी, पिरामल फार्मा के शेयरों में 6.63 प्रतिशत, फाइव स्टार बिजनेस के शेयर में करीब 5 फीसदी और निप्पॉन लाइफ इंडिया के स्टॉक में करीब 3 फीसदी की तेजी आई है.
1,152 स्टॉक में शानदार तेजी
गौरतलब है कि शुक्रवार को एनएसई पर 2,515 शेयरों में से 1,152 स्टॉक शानदार तेजी दिखा रहे हैं. वहीं 1,226 शेयरों में गिरावट आई है. इसके अलावा, 137 शेयर सपाट हैं. 81 स्टॉक में अपर सर्किट है और 22 शेयरों में लोअर सर्किट लगा है. 129 शेयर आज 52 सप्ताह के सबसे उच्च स्तर पर कारोबार कर रहे हैं.
(नोट- शेयर बाजार में किसी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें.)