scorecardresearch
 

Stock Market: आज स्‍पेशल ट्रेडिंग में ये 10 शेयर बने हीरो... निफ्टी 22500 तो Sensex 74000 के पार, 20 को बंद रहेगा बाजार

यह स्‍पेशल ट्रेडिंग शेयर बाजार में किसी भी आपात स्थिति का मुकाबला करने की तैयारियों की जांच करने के लिए आयोजित की गई है. इस स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में प्राइमरी से डिजास्टर रिकवरी (डीआर) साइट पर शिफ्ट किया जाता है.

Advertisement
X
शेयर बाजार में शानदार तेजी
शेयर बाजार में शानदार तेजी

शनिवार यानी आज स्‍पेशल ट्रेडिंग बंद हो चुका है. 18 मई 2024 को दो सेशन में खुले शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. Sensex एक बार फिर 74000 के लेवल को क्रॉस करके बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्‍स में 88 अंक की तेजी आई. वहीं निफ्टी 35 अंक बढ़कर 22,502 पर क्‍लोज हुआ. बीएसई लिस्‍टेड टॉप 30 शेयरों में से 23 शेयरों में उछाल रहा. सबसे ज्‍यादा तेजी नेस्‍ले इंडिया के शेयरों में 2 फीसदी रही. 

Advertisement

मिडकैप और बैंकिंग सेक्‍टर भी तेजी से कारोबार करते हुए बंद हुए. शेयर बाजार शनिवार को बंद रहता है, लेकिन आज स्‍पेशल ट्रेडिंग (Special Trading) के लिए खोला गया था. दरअसल, यह स्‍पेशल ट्रेडिंग शेयर बाजार में किसी भी आपात स्थिति का मुकाबला करने की तैयारियों की जांच करने के लिए स्‍पेशल ट्रेडिंग आयोजित की गई है.  इस स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में प्राइमरी से डिजास्टर रिकवरी (डीआर) साइट पर शिफ्ट किया जाता है. 

दो सेशन में हुई स्‍पेशल ट्रेडिंग 
आज दो सेशन में स्पेशल ट्रेडिंग हुई. पहली ट्रेडिंग का टाइम सुबह 9.15- 10 बजे तक था, जबकि दूसरा सुबह 11:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक रहा.  इस सेशन के दौरान सभी सिक्योरिटीज, जिन पर फ्यूचर एंड ऑप्शन उत्पाद उपलब्ध थे, जिसका अधिकतम मूल्य दायरा 5 प्रतिशत होगा. इससे पहले, NSE और BSE ने दो मार्च को इसी तरह के ट्रेडिंग सेशन आयोजित किए थे. 

Advertisement

इन 10 शेयरों में हुई खूब खरीदारी! 
Affle India, कोचिन शिपयार्ड, आईईएक्‍स, एचएफसीएल, Zydus, HAL, भारत डायनेमिक, बालकृष्‍णा इंडस्‍ट्रीज में करीब 5 फीसदी की तेजी आई. इसके अलावा, टीटागढ़ रेल सिस्‍टम और भारत इलेक्‍ट्रानिक्‍स के शेयरों में 4 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी आई. इन शेयरों में निवेशकों को ज्‍यादा खरीदारी किए. 

सोमवार को बंद रहेगा बाजार 
20 मई 2024 यानी सोमवार को शेयर बाजार बंद रहेगा. मुबई में पांचवे चरण का लोकसभा चुनाव होने वाला है, जिस कारण इस दिन किसी तरह की ट्रेडिंग नहीं होगी. साथ ही ट्रांजेक्‍शन भी बंद रहेगा. बता दें शुक्रवार को भी शेयर बाजार गुलजार रहा. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 253 अंक यानी 0.34 प्रतिशत चढ़कर 73,917.03 पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 62 अंक यानी 0.28 प्रतिशत बढ़कर 22,466 अंक पर बंद हुआ. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.) 

Live TV

Advertisement
Advertisement