एग्जिट पोल में NDA के बहुमत मिलने के अनुमान के बाद सोमवार को शेयर बाजार खुलते ही तूफानी तेजी के साथ भागने लगा. जिस कारण BSE Sensex और NSE Nifty फ्रेश रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. शेयर बाजार ने झटके में निवेशकों को मालामाल कर दिया. इस बीच निवेशकों के वेल्थ में 1200000 करोड़ की बढ़ोतरी हुई, क्योंकि बीएसई मार्केट कैप में शानदार तेजी आई.
शुक्रवार की तुलना में BSE मार्केट कैप 4,12,12,881 से बढ़कर 4,23,71,233 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. BSE सेंसेक्स के टॉप 30 शेयरों में से सभी स्टॉक्स में तेजी देखी गई. सबसे ज्यादा उछाल पॉवरग्रिड के शयेरा में 11 फीसदी की रही. NTPC के शेयर करीब 8 फीसदी चढ़े. वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), अडानी पोर्ट्स (Adani Ports), अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement), लार्सन एंड टूब्रो (Larsen & Toubro) जैसी हैवीवेट शेयर भी ग्रोथ पर रहे.
इसके अलावा, सीमेंस (Siemens), एबीबी (ABB), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL), भारत डायनेमिक्स (Bharat Dynamics), बीईएमएल (BEML), मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazgaon Dock), कोचीन शिपयार्ड(Cochin Shipyards), अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech), स्टर्लिंग विल्सन (Sterling Wilson), वारी रिन्यूएबल (Waaree), एल एंड टी (L&T) और प्राज इंडस्ट्रीज (Praj Industries) के शेयर भी शानदार तेजी में रहे.

रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा शेयर बाजार
एग्जिट पोल में मौजूदा भाजपा के तीसरे कार्यकाल की भविष्यवाणी के बाद बीएसई Sensex 2,777.58 अंक चढ़कर 76,738.89 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया. Nifty भी 23,338.70 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया. बाद में यह 700 अंक या 3.10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,250 पर के करीब कारोबार कर रहा था. वहीं सेंसेक्स 2300 से ज्यादा चढ़कर 76,300 पर कारोबार कर रहा था. अगले 30 दिनों में बाजार में संभावित उतार-चढ़ाव का संकेत देने वाला सूचकांक इंडिया VIX, राजनीतिक अनिश्चितता कम होने के कारण 20 प्रतिशत गिरकर 19.2 प्रतिशत पर आ गया.
कल क्या होगा?
लगभग सभी एग्जिट पोल ने भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए की 350-400 सीटों की जीत का अनुमान लगाया था, जो काफी हद तक जनमत सर्वे के समान था. शेयर निवेशकों ने पिछले छह हफ्तों में लोकसभा चुनाव 2024 के पहले कुछ चरणों में कम मतदान के बाद, भाजपा या NDA की सीटों की संख्या पर उम्मीदें कम कर दी थीं. हालांकि अगर एग्जिट पोल के नतीजे सच साबित होते हैं तो कल यानी 4 जून को शेयर बाजार में जबरदस्त रैली आ सकती है, निवेशकों को इसका ब्रेसब्री से इंतजार है.
एक्सपर्ट का अनुमान
नोमुरा इंडिया ने कहा कि हमें उम्मीद है कि यदि एग्जिट पोल के नतीजे 4 जून 2024 को वास्तविक नतीजों में तब्दील होते हैं, तो इक्विटी बाजार निकट भविष्य में सकारात्मक प्रतिक्रिया देगा. पिछले चुनावों में बाजार की चाल से पता चलता है कि चुनाव से पहले बाजार अच्छा प्रदर्शन करता है और चुनाव के बाद रिटर्न कम होता है.
इन 12 स्टॉक्स में शानदार उछाल
Adani Power 15% चढ़कर 864 रुपये, अडानी पोर्ट 10 फीसदी चढ़कर 1600 रुपये, पॉवर फाइनेंस कॉर्पोरेशन 10 फीसदी चढ़कर 541 रुपये पर थे. Power Grid Corp के स्टॉक में 10 फीसदी, RECL के शेयर 10 फीसदी, बैंक ऑफ बड़ौदा 9 फीसदी तक चढ़ गए. पीएसयू कंपनियों में HPCL के शेयर 9 फीसदी चढ़कर 584 रुपये और आईडीबीआई बैंक 7 फीसदी चढ़कर 91 रुपये पर थे. इसके अलावा, IRB Infra के शेयर 12 फीसदी, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 8 फीसदी, एनसीसी के शेयर 8 फीसदी, NBCC India के शेयर 8 फीसदी और इरकॉन इंटरनेशनल में 7 फीसदी की तेजी देखी गई.
(नोट- किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें.)