scorecardresearch
 

ये क्या? एशियाई बाजारों में फिर भूचाल... जापान से हांगकांग तक लाल, क्रूड 4 साल के लो पर पहुंचा

Asia's Stock Market में मंगलवार की तेजी के बाद एक बार फिर से गिरावट देखने को मिल रही है. एक ओर जहां गिफ्ट निफ्टी 200 अंक से ज्यादा टूटा है, तो वहीं जापान के निक्केई ने फिर से तगड़ा गोता लगा दिया है.

Advertisement
X
एशियाई बाजारों में फिर आया भूचाल
एशियाई बाजारों में फिर आया भूचाल

एशियाई शेयर बाजारों (Asia's Stock Markets) में एक बार फिर भूचाल सा नजर आ रहा है जापान से लेकर हांगकांग तक के बाजार बुधवार को फिर से रेड जोन में कारोबार करते नजर आ रहे हैं. मंगलवार की तेजी के बाद आज शुरुआती कारोबार में जहां जापान का निक्केई (Nikkei) 3 फीसदी के आस-पास फिसला, तो वहीं गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) ने करीब 200 अंक से ज्यादा फिसल गया. ऐसे में भारतीय शेयर बाजार (Stock Market India) में भी नरमी के संकेत मिल रहे हैं. 

जापान 3%, तो हैंगसैंग में इतनी गिरावट
Asia's Share Market पर नजर डालें, तो जापान के शेयर मार्केट प्रमुख इंडेक्स Nikkei करीब 3 फीसदी या 900 अंक की गिरावट लेकर 32,147 पर कारोबार करता नजर आ रहा है, तो वहीं हांगकांग का Hang Sang Index 2 फीसदी के आस-पास टूटा है और ये 290 अंक की गिरावट के साथ 19,837 पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा साउथ कोरिया का Kospi भी रेड जोन में है. ये एक फीसदी से ज्यादा फिसलकर 2311 पर कारोबार कर रहा है. 

Gift Nifty ने फिर लगाया गोता
बात करें गिफ्ट निफ्टी की, तो ये मंगलवार को जोरदार तेजी से भागता हुआ नजर आया था, लेकिन बुधवार को इसमें भी गिरावट के साथ शुरुआत हुई और ये 200 अंक से ज्यादा फिसलकर 22341 के लेवल पर ट्रेड करता नजर आया. मंदी (Recession) की आशंकाओं और टैरिफ वॉर बढ़ने की आशंकाओं के चलते एक बार फिर से दुनिया के बाजारों में ये हलचल देखने को मिल रही है. 

Advertisement

ट्रंप की अब ये तैयारी
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) चीनी वस्तुओं पर 104% टैरिफ लगाने के लिए तैयार दिख रहे थे, जिससे तेल की कीमतें चार साल के निचले स्तर पर आ गईं और वैश्विक मंदी की आशंकाओं ने फाइनेंशियल मार्केट्स पर जोखिम बढ़ा दिया है. इसके बाद से मार्केट टूटा है. हालांकि चीन के शंघाई कंपोजिट पर ट्रंप के इस सख्त रवैये का खास असर देखने को नहीं मिल रहा है और इसमें ग्रीन जोन में कारोबार हो रहा है. 

भारतीय बाजार पर दिखा असर
एशियाई बाजारों में आई गिरावट का असर बुधवार को भारतीय शेयर मार्केट (Share Market) पर भी देखने को मिला. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स अपने पिछले बंद 74,227.08 के मुकाबले गिरकर 74,103 पर ओपन हुआ और कुछ ही मिनटों में ये 440 अंक से ज्यादा फिसलकर 73,700 के लेवल पर पहुंच गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी जोरदार गिरावट आई और NSE Nifty अपने पिछले बंद 22,535.85 के लेवल से फिसलकर 22,460.30 पर खुला और कुछ ही देर में ये भी सेंसेक्स के कदम से कदम मिलाकर चलते हुए 22,357 तक फिसल गया.

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement