गुरुवार को सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) की शुरुआत गिरावट के साथ हुई. सुबह 9.15 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स (Sensex) 134 अंक या 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 57,492 के स्तर पर खुला. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) ने 36 अंक की गिरावट के साथ 17,087 के लेवल पर कारोबार शुरू किया.
HCL के शेयरों में जोरदार उछाल
खबर लिखे जाने तक सुबह 10 बजे तक Share Bazar में जारी गिरावट और तेज हो चुकी थी. Sensex 246.83 अंक टूटकर 57,379.08 के स्तर पर पहुंच गया था. जबकि Nifty इंडेक्स 80 अंक फिसलकर 17,043.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. शुरुआती कारोबार के दौरान Hindalco, HCL Tech, M&M और NTPC के शेयर बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं. एचसीएल टेक के शेयर 3 फीसदी की बढ़त में कारोबार कर रहे थे.
Wipro के शेयर धराशायी
गुरुवार को लाल निशान पर हुई शेयर बाजार की शुरुआत के दौरान सबसे ज्यादा गिरावट विप्रो लिमिटेड (Wipro Limited) के शेयरों में आई. सुबह 10 बजे तक रिशद प्रेमजी के नेतृत्व वाली आईटी कंपनी विप्रो का शेयर 5.50 फीसदी तक टूट गया था और 385.50 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था. रतन टाटा के नेतृत्व वाली टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयर भी गिरावट में कारोबार करते हुए नजर आए. टीसीएस के शेयर 1.15 फीसदी टूटकर 3,065 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Limited) के शेयर भी लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं.
वैश्विक बाजारों में भी गिरावट
वैश्विक बाजारों (Globle Markets) की बात करें तो अमेरिका में आने वाले महंगाई दर के आंकड़ों के पहले डाऊ जोंस 250 अंक फिसलकर करीब 30 अंकों के नीचे बंद हुआ. नैस्डेक में 0.09 फीसदी की गिरावट आई। वहीं एसएंडपी 500 0.33 प्रतिशत टूटा. SGX Nifty में भी 40 अंकों की गिरावट दिख रही है.
भारतीय रुपये में मामूली सुधार
मुद्रा बाजार में भारतीय करेंसी रुपया (Rupee) ने बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की है. शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर (US Dollar) के मुकाबले भारतीय रुपया 2 पैसे चढ़कर 82.31 रुपये पर पहुंच गया था. गौरतलब है कि इस साल रुपये में गिरावट रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी है और बीते दिनों ही ये 82 के स्तर से नीचे लुढ़ककर नए निचले स्तर पर पहुंचा था.