Share Market Close: फागुन के महीने में होली का उल्लास और मस्ती लोगों पर चढ़े, उससे पहले शेयर बाजार गुरुवार को झूमकर बंद हुए. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) लगातार दूसरे दिन 1,000 अंक से ज्यादा की बढ़त लिए बंद हुआ और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) भी 300 अंक से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ.
कारोबार समाप्ति पर सेंसेक्स 1047.28 अंक यानी 1.84% की बढ़त के साथ 57,863.93 अंक पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 311 अंक की तेजी के साथ 17,287.05 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 58,095.84 अंक और निफ्टी ने 17,344.60 अंक के उच्च स्तर को छुआ.
सुबह दोनों ग्रीन जोन में खुले
बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी सुबह दोनों ही ग्रीन जोन में खुले. Sensex में सुबह 9 बजकर 23 मिनट पर 821.87 अंक यानी 1.45% की बढ़त के साथ 57,638.52 अंक पर कारोबार हो रहा था. जबकि Nifty भी 9 बजकर 27 मिनट पर करीब 228 अंक की तेजी के साथ 17,202.90 अंक पर खुला. सुबह के कारोबार में 10 बजे के आसपास सेंसेक्स में 1,000 अंक से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली जो शाम को कारोबार समाप्ति तक बनी रही.
HDFC का शेयर चमका
HDFC का शेयर सुबह से ही टॉप पर बना रहा. सेंसेक्स पर ये 5.50% की बढ़त लेकर, तो निफ्टी पर 5.36% की तेजी के साथ बंद हुआ. इसके अलावा Titan के शेयर कारोबार के दौरान अपने सर्वकालिक उच्च स्तर (Titan Share All Time High) पर पहुंच गया. कोटक बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स और टाटा स्टील जैसे शेयर टॉप-परफॉर्मर रहे.
अमेरिका के फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) ने नीतिगत ब्याज दरों में 0.25% की बढ़ोत्तरी का ऐलान कर दिया है. बाजार को इसकी उम्मीद पहले से थी, इसलिए शेयर बाजार पर इस फैसले को लेकर कोई भारी उथल-पुथल नहीं देखी गई. अमेरिका में इन दिनों को 40 साल की सबसे अधिक महंगाई देखी जा रही है और इसी को नियंत्रण में लाने के लिए फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरें (Key Interest Rate Hike) बढ़ाई हैं.
बुधवार को चढ़कर बंद हुए बाजार
अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) के ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की घोषणा से पहले बुधवार को भी शेया बाजार तेजी के रुख के साथ बंद हुए थे. आईटी, बैंकिंग और फाइनेंस कंपनियों के शेयर में तेजी और मजबूत ग्लोबल ट्रेंड के चलते BSE Sensex 1,039.80 अंक की तेजी के साथ 56,816.65 अंक पर बंद हुआ था. जबकि NSE Nifty भी 312.35 अंक की बढ़त लिए 16,975.35 अंक पर बंद हुआ था.
ये भी पढ़ें: