scorecardresearch
 

Stock Market Rally: अब गिरावट खत्‍म? शेयर बाजार में आज भी शानदार तेजी, 20% तक भागे ये स्‍टॉक

शेयर बाजार में दो दिनों की यह तेजी के कारण लार्ज, स्‍मॉल, मिड कैप के शेयर में शानदार तेजी देखी गई है. BSE टॉप 30 शेयरों में से आज 23 शेयर तेजी पर रहे, जबकि 7 शेयर ही गिरावट पर कारोबार कर रहे थे. सबसे ज्‍यादा उछाल Zomato के शेयर में 6.79 फीसदी की रही. इसके अलावा, टाटा मोटर्स और इंफोसिस जैसे शेयर भी 3 फीसदी तक चढ़े.

Advertisement
X
Stock Market Rally
Stock Market Rally

भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे कारोबारी सत्र के दौरान तेजी पर बंद हुआ है. सेंसेक्‍स बुधवार को 631 अंक चढ़कर 76532 लेवल पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 205 अंक चढ़कर 23163 लेवल पर क्‍लोज हुआ. वहीं Nifty Bank में भी करीब 300 अंकों की तेजी देखने को मिली. वहीं एक दिन पहले सेंसेक्‍स 500 अंक और निफ्टी 200 अंक तक चढ़ गया था. 

Advertisement

शेयर बाजार में दो दिनों की यह तेजी के कारण लार्ज, स्‍मॉल, मिड कैप के शेयर में शानदार तेजी देखी गई है. BSE टॉप 30 शेयरों में से आज 23 शेयर तेजी पर रहे, जबकि 7 शेयर ही गिरावट पर कारोबार कर रहे थे. सबसे ज्‍यादा उछाल Zomato के शेयर में 6.79 फीसदी की रही. इसके अलावा, टाटा मोटर्स और इंफोसिस जैसे शेयर भी 3 फीसदी तक चढ़े. 

ये शेयर 20 फीसदी तक चढ़े 
Inox Wind का शेयर आज 19.69 फीसदी तक चढ़कर 161.50 रुपये पर बंद हुआ. इसके अलावा GMDC 13 फीसदी चढ़कर 322 रुपये पर बंद हुआ. क्रेडिट एक्‍सेस ग्रामीण करीब 13 फीसदी उछल गया. इसके अलावा, पीरामल फार्मा 10 फीसदी तक चढ़ा. वहीं जीसी पावर 9 फीसदी, KPIT Tech करीब 9 फीसदी, इंडियन बैंक 6 फीसदी, जोमैटो 6.79 फीसदी, Bhel 6.52 प्रतिशत और अडानी पावर 5 फीसदी चढ़कर बंद हुए. 

Advertisement

निवेशकों को कितना मुनाफा? 
कल बीएसई मार्केट कैपिटलाइजेशन 409 लाख करोड़ रुपये था, जो आज 7 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा बढ़कर 416 लाख करोड़ रुपये हो गया. यानी एक दिन में निवेशकों की कमाई 7 लाख करोड़ रुपये हुई है. 

क्‍या रुक गई गिरावट? 
कुछ एक्‍सपर्ट्स का मानना है कि शेयर बाजार में दो दिनों की यह तेजी निवेशकों के लिए राहत भरी है, जो आरबीआई के लिक्विडिटी की समस्‍या दूर करने की समस्‍या दूर करने के लिए उठाए गए कदम, कुछ कंपनियों की अच्‍छी अर्निंग और ग्‍लोबल मार्केट इंपैक्‍ट की वहज से आई है. हालांकि अभी यह नहीं माना जाना चाहिए कि इसमें गिरावट रुक गई है. बजट 2025 पेश होने के बाद शेयर बाजार कहां जाएगा? इसका नजरिया तय हो सकता है. 

आज क्‍यों आई तेजी? 

  • शेयर बाजार में आ तेजी का बड़ा कारण भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से रेट कटौती की उम्‍मीद है, क्‍योंकि आरबीआई ने 27 जनवरी को लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए 60 हजार करोड़ बैंकिंग सिस्‍टम में डालने का ऐलान किया था. जिससे अब रेट कटौती की उम्‍मीद और बढ़ गई है. 
  • वहीं दूसरा बड़ा कारण- ग्‍लोबल मार्केट में शानदार तेजी रही है. कल गिरावट के बाद नैस्‍डैक और अन्‍य इंडेक्‍स उछाल पर बंद हुए. इसके अलवा, यूरोप का मार्केट आज रिकॉर्ड हाई पर क्‍लोज हुआ. वहीं जापानी शेयर बाजार में भी आज गिरावट थमी और तेजी देखने को मिली. 
  • बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में कुछ हैवीवेट शेयरों में अच्‍छी खरीदारी हुई, जिस कारण शेयर बाजार में तेजी आई. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

Live TV

Advertisement
Advertisement