भारतीय बाजार लगातार दो दिनों से हरे निशान पर कारोबार कर रहा है. आज भी बाजार में अच्छी तेजी नजर आ रही है. सेंसेक्स 400 अंक उछलकर 74137 पर आ गया है, जबकि निफ्टी 146 अंक उछलकर 22480 के ऊपर ट्रेड कर रहा है. Nifty Bank में भी करीब 100 अंकों की उछाल देखी जा रही है. हालांकि ट्रंप टैरिफ के बीच पिछले दो दिनों से भारतीय शेयर बाजार में तेजी क्यों है? ये बड़ा सवाल निवेशकों के मन में घूम रहा है और क्या आगे भी इसमें तेजी रहेगी?
आज क्यों आई बाजार में तेजी?
शेयर बाजार में आज तेजी के दो बड़े कारण बताए जा रहे हैं. बुधवार रात आरबीआई की ओर से लिक्विडिटी को लेकर बड़ी खबर आई थी, जिसका असर आज भारतीय बाजार पर दिख रहा है.
इन शेयरों ने संभाला मोर्चा
भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को अच्छी तेजी की एक वजह कुछ बड़ी कंपनियों के शेयरों में शानदार उछाल रहा है. रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL Share) 2.15 प्रतिशत चढ़कर 1200 रुपये पर पहुंच गया है. Asian Paints के शेयर 4.33% चढ़कर 2257 रुपये पर पहुंच गया है. मैंगलोर रिफाइनरी के शेयर 6.30 प्रतिशत, NLC India 5 फीसदी, Castrol India के शेयर 11 फीसदी, चेन्नई पेट्रो कॉर्प के शेयर 11 फीसदी और क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण के शेयर 10 फीसदी चढ़े हैं.
भारत के लिए एक मौका भी
टैरिफ से डर के बीच भारत के लिए इसमें एक बड़ा मौका भी है. ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान भी अमेरिका ने चीनी आयात पर उच्च शुल्क लगाए थे. उस दौरान फायदा उठाने वाले देशों की लिस्ट में भारत चौथे नंबर पर था. उस समय भारतीय निर्यातकों ने अमेरिकी बाजार में चीन के प्रभाव वाले क्षेत्रों में धाक जमाकर अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई थी.
अब फिर से वैसी ही परिस्थितियों के बनने से भारत के पास मौका है कि वो दूसरे देशों के महंगे होते सामानों के बीच में अपने सामानों को खपाने के रास्ते तलाशे. आर्थिक थिंक टैंक GTRI का भी मानना है कि मौजूदा टैरिफ से भारत के निर्यात को बढ़ावा मिलने के साथ ही अमेरिकी कंपनियों को भारत में निवेश के लिए भी प्रोत्साहन मिलेगा. इससे भारत का मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर मजबूत होगा जो 'मेक इन इंडिया' जैसी योजनाओं के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन हो सकता है.