scorecardresearch
 

Stock Market: अमेरिका से आया ग्रीन सिग्नल तो शेयर बाजार हुआ बम-बम, सेंसेक्स 720 अंक चढ़ा... ये स्‍टॉक बने रॉकेट!

बीएसई सेंसेक्‍स के टॉप 30 शेयरों में से 24 शेयर तगड़े उछाल पर थे, जबकि छह शेयर गिरावट पर थे. महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर सबसे ज्‍यादा 3 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहे थे. गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो पावरग्रिड, हिंदकॉपर, एशियनपेंट्स के स्‍टॉक करीब 2 फीसदी टूटे थे.

Advertisement
X
Stock Market Rally
Stock Market Rally

कल के गिरावट के बाद शेयर बाजार में आज शानदार तेजी देखी जा रही है. सेंसेक्‍स-निफ्टी (Sensex-Nifty) शुरुआती कारोबार में उछाल पर खुले और अब तेजी के साथ चढ़ रहे हैं. Sensex 721 अंक चढ़कर 77905 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 200 अंक चढ़कर 23,561 पर था. 

Advertisement

बीएसई सेंसेक्‍स के टॉप 30 शेयरों में से 24 शेयर तगड़े उछाल पर थे, जबकि छह शेयर गिरावट पर थे. महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर सबसे ज्‍यादा 3 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहे थे. गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो पावरग्रिड, हिंदकॉपर, एशियनपेंट्स के स्‍टॉक करीब 2 फीसदी टूटे थे. NSE Nifty के टॉप 50  शेयरों में से 38 शेयर उछाल पर थे, जबकि 13 स्टॉक गिरावट पर कारोबार कर रहे थे. 

क्‍यों चढ़ आज शेयर बाजार? 

  • कल ऑल टाइम लो पर रुपया पहुंचने के बाद आज रिकवरी मोड पर है. रुपया आज 13 पैसा रिकवर कर चुका है और तेजी दिखा रहा है. 
  • वहीं अमेरिकी बाजार से भी भारतीय मार्केट को अच्‍छे संकेत मिल रहे हैं. जिस कारण शेयर बाजार में तेजी आई है. 
  • कल के भारी गिरावट के बाद निवेशकों ने खरीदारी शुरू कर दी है, जिससे मार्केट में तेजी आई है. वहीं कुछ कंपनियों के अच्‍छे रिजल्‍ट आने के संकेत भी हैं. 
  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मैक्सिको और कनाडा पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का फैसला रोक दिया है, जिससे एशियाई बाजारों में तेजी है.

इन शेयरों में शानदार तेजी 
लार्ज कैप- संवर्धन मदरसन के शेयर आज 7 फीसदी चढ़े, डिवि लैब्‍स के शेयर 5 फीसदी और एचएएल के शेयर 4 फीसदी उछले. 
मिड कैप- NLC इंडिया के शेयर 10 फीसदी, सुंदरम फाइनेंस के शेयर 5.30 फीसदी और इंडियन बैंक के शेयर 4.31 फीसदी चढ़े. 
स्‍मॉल कैप- कैस्ट्रोल इंडिया के शेयर 8.44 फीसदी, हिंदुस्‍तान कॉपर के शेयर 4.14 फीसदी और NCC के शेयर 4.17 फीसदी चढ़े. 

Advertisement

इन सेक्‍टर्स में उछाल

शेयर बाजार में आज तेजी के कारण कुछ सेक्‍टर्स में शानदार रिकवरी देखी गई. बैंक निफ्टी, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, आईटी, मीडिया, फार्मा, पीएसयू बैंक और मेटल जैसे सेक्‍टर्स में तेजी है. सिर्फ एफएमसीजी शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. सबसे ज्‍यादा तेजी पीएययू बैंक के शेयरों में आई है. 

23 शेयर 52 सप्‍ताह के हाई पर
एनएसई के 2,281 ट्रेडेड स्‍टॉक्‍स में से 1,868 शेयर तेजी पर है. जबकि 348 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. बाकी के 65 शेयर अनचेंज हैं. वहीं 23 शेयर 52 सप्‍ताह के हाई पर हैं, जबकि 14 शेयर 52 सप्‍ताह के निचले स्‍तर पर हैं. 34 शेयरों ने अपर सर्किट और 25 शेयरों ने लोअर सर्किट लगाया है. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

Live TV

Advertisement
Advertisement