scorecardresearch
 

Stock Market: चुनाव परिणाम से पहले शेयर बाजार का जोश हाई, Nifty ने रच दिया इतिहास

शेयर बाजार इन दिनों एक नया अध्‍याय लिख रहा है. सेंसेक्‍स के बाद अब निफ्टी ने नया इतिहास रचा है. Nifty अब 20 हजार लेवल को क्रॉस करके आल टाइम हाई लेवल पर पहुंच चुका है.

Advertisement
X
सेंसेक्‍स के बाद अब निफ्टी ने रचा इतिहास
सेंसेक्‍स के बाद अब निफ्टी ने रचा इतिहास

शेयर बाजार (Stock Market) के सेंसेक्‍स (Sensex) के बाद अब Nifty  ने नया मुकाम हासिल किया है. पांच राज्‍यों में चुनाव नतीजों से पहले निफ्टी ने इतिहास रचते हुए रिकॉर्ड हाई लेवल हासिल किया है. निफ्टी शुक्रवार, 1 दिसंबर 2023 यानी आज 1.99%  या 395.40 अंक उछलकर 20,225.80 पर पहुंच चुका है. इसने 20 हजार के लेवल को कॉस करते हुए एक नया रिकॉड लेवल दर्ज किया है. इससे पहले 20 सितंबर 2023 को निफ्टी (Nifty) ने नया कीर्तिमान तय किया था, जब इसने पहली बार 20,000 के लेवल को पार किया. 

Advertisement

Sensex ने भी दर्ज किया था बड़ा मुकाम 
वहीं 29 नंवबर को सेंसेक्‍स ने एक नया इतिहास दर्ज किया था. पहली बार BSE  सेंसेक्‍स का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Market Capitalization) 4 ट्रिलियन डॉलर के पार था, जो इसका आल टाइम हाई लेवल है. सेंसेक्‍स का मार्केट कैप 4.1 ट्रिलियन डॉलर या 3,33,26,881.49 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था. 

आज मार्केट में मचाया धमाल 
शुक्रवार को Sensex ने बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की और 67 हजार के स्‍तर को पार करते हुए 67,181.15 पर खुला. सुबह 10 बजे सेंसेक्‍स 363.29 अंक या 0.54%  चढ़कर 67,352 पर कारोबार कर रहा था. सेंसेक्‍ट के टॉप 30 शेयरों में से 21 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि 9 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई थी. वहीं Nifty की बात करें तो यह 20,194.10 पर खुला और कुछ ही देर में आल टाइम हाई पर चला गया. सुबह 10 बजे निफ्टी 1.99%  या 395.40 अंक उछलकर 20,225.80 पर कारोबार कर रहा था. 

Advertisement

इन सेक्‍टरों में पैसा लगाने वालों को मुनाफा 
निफ्टी सेक्‍टर्स की बात करें तो ऑटो और IT सेक्‍टर को छोड़कर बाकी सभी सेक्‍टर्स ने उछाल दर्ज की है. बैंक निफ्टी 0.92 फीसदी गेन के साथ 44,893.05 पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह, FMCG, मीडिया, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक जैसे सेक्‍टर्स ने भी अच्‍छी छलांग लगाई है. इसका मतलब है कि इन सेक्‍टर्स के शेयर खरीदने वाले निवेशकों को मुनाफा हो सकता है. 

दुनिया के पांच सबसे बड़े स्‍टॉक मार्केट 
दुनिया के पांच सबसे बड़े स्‍टॉक मार्केट की बात करें तो सबसे ऊपर अमेरिका का नाम आता है. अमेरिका का स्‍टॉक मार्केट 48 ट्रिलियन डॉलर का है. वहीं दूसरे नंबर पर चीन है, जिसके शेयर बाजार का मार्केट कैपिटलाइजेशन 10.7 ट्रिलियन डॉलर है. जापान तीसरे नंबर पर है और इसका मार्केट कैप‍िटलाइजेशन 5.5 ट्रिलियन डॉलर है. इसके बाद 4.7 ट्रिलियन डॉलर के साथ हॉन्‍ग कॉन्‍ग चौथे नंबर पर है और भारत पांचवे नंबर पर 4.1 ट्रिलियन डॉलर के साथ काबिज है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement