scorecardresearch
 

शेयर बाजार में लौट रही तेजी? एक्‍सपर्ट बोले- वक्‍त आ गया है... खरीदें ये 9 स्‍टॉक!

RBI के इस ऐलान के बाद बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्‍स बीएसई सेंसेक्स 28 जनवरी को 535 अंक या 0.71% बढ़कर 75,901 पर बंद हुआ था और आज भी शेयर बाजार में तेजी देखी जा रही है. वहीं कुछ शेयर निवेशकों को अच्‍छे रिटर्न दे सकते हैं.

Advertisement
X
ये 9 शेयर निवेशकों की करा सकते हैं कमाई
ये 9 शेयर निवेशकों की करा सकते हैं कमाई

भारतीय बाजार पिछले कई दिनों से गिरावट पर कारोबार कर रहा है. जिस कारण बड़े-बड़े शेयरों में भी ज्‍यादा करेक्‍शन आ चुके हैं. निवेशक भी डरे हुए हैं कि अब क्‍या करें? आखिर कौन से ऐसे शेयर खरीदें जाएं, जो गिरते बाजार में राहत दे सकें. इन्‍हीं सभी चीजों को लेकर एक ब्रोकरेज फर्म ने कुछ शेयरों पर अब दांव लगाने की सलाह दी है. 

Advertisement

ब्रोकरेज फर्म Emkay Global फाइनेंशियल सर्विसेज का कहना है कि यह उन शेयरों पर फोकस करने का वक्‍त है, जिनका वैल्‍यूवेशन अब सही जगह पर आ चुका है. ब्रोकरेज फर्म का यह भी मानना ​​है कि RBI द्वारा 60,000 करोड़ रुपये की लिक्विडिटी डालना एक मजबूत इरादे का संकेत है, भले ही यह 2.9 लाख करोड़ रुपये की मौजूदा कमी का केवल 20% ही पूरा करता है. 

लिक्विडिटी की समस्‍या दूर करने पर फोकस RBI 
भारतीय रिजर्व बैंक ने 27 जनवरी को तीन किस्‍त में 60,000 करोड़ रुपये की राशि के लिए भारत सरकार की इक्विटीज की OMO ऑक्‍शन का ऐलान किया. यह 30 जनवरी, 13 फरवरी और 20 फरवरी को आयोजित की जाएगी. एमके ग्लोबल फाइनेंशियल ने कहा कि आरबीआई के इस फैसले से हम शॉर्ट एंड पर एक मजबूत रैली देखते हैं, क्‍योंकि RBI लिक्विडिटी की समस्‍या दूर करने के लिए बड़ा कदम है. 

Advertisement

आरबीआई के ऐलान के बाद बाजार में तेजी 
RBI के इस ऐलान के बाद बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्‍स बीएसई सेंसेक्स 28 जनवरी को 535 अंक या 0.71% बढ़कर 75,901 पर बंद हुआ था और आज भी शेयर बाजार में तेजी देखी जा रही है. एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज ने कहा, 'लिक्विडिटी में बदलाव घरेलू इक्विटी के लिए एक मजबूत संकेत है और बीएफएसआई शॉर्ट टर्म में इसे चलाने का सबसे अच्छा तरीका है.'

मिडकैप और स्‍मॉलकैप अभी भी हाई पर 
ब्रोकरेज ने आगे कहा कि तीसरी तिमाही की अर्निंग अब तक निराशाजनक रही है, लेकिन यह अनुमान लगाया भी जा रहा था. हालांकि अब आगे अर्निंग में गिरावट पर ब्रेक लगेगी. हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप प्राइस टू अर्निंग (पी/ई) अभी भी हाई हैं, लेकिन टॉप से 17.8% और 17.2% कम हो गए हैं और अब 37.3x और 29.8x (पिछले 12 महीने) पर हैं. 

किन शेयरों पर लगा सकते हैं दांव? 
साल 2025 के लिए अपनी टॉप शेयरों की लिस्‍ट शेयर करते हुए ब्रोकरेज ने लार्ज कैप स्पेस में Zomato, ल्यूपिन और टाटा मोटर्स का सुझाव दिया है. दूसरी ओर, यह मिडकैप स्पेस में इंडसइंड बैंक, एस्कॉर्ट्स और वन97 कम्युनिकेशंस और स्मॉलकैप स्पेस में स्टोवक्राफ्ट, मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर और क्वेस कॉर्प पर दांव लगाने की सलाह दी है. 

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है. किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें. आजतक.इन किसी भी तरह के निवेश की सलाह नहीं देता है.) 

Live TV

Advertisement
Advertisement