scorecardresearch
 

Stock Market Rally: सेंसेक्‍स 1400 अंक चढ़ा, शेयर बाजार में तूफानी तेजी के पीछे ये कारण...

वहीं BSE के टॉप 30 शेयरों में से 25 शेयर उछाल पर थे, जबकि 5 शेयर गिरावट पर थे. सबसे ज्‍यादा तेजी L&T के शेयरों में करीब 5 फीसदी रही. इसके बाद अडानी पोर्ट, टाटा मोटर्स (Tata Motors Share) और अल्‍ट्राटेक के शेयर (UltraTech Cement share) में 3 फीसदी से ज्‍यादा की उछाल देखने को मिली.

Advertisement
X
शेयर बाजार में तेजी
शेयर बाजार में तेजी

अचानक शेयर बाजार में शानदार तेजी आई है. सेंसेक्‍स 1397.07 अंक या 1.81% चढ़कर 78,583.81 पर पहुंच चुका है, जबकि निफ्टी50 378.20 अंक या 1.62 फीसदी उछलकर 23,739.25 पर पहुंच गया है. निफ्टी बैंक की बात करें तो यह 947 अंक चढ़कर 50157 पर पहुंच गया. निफ्टी के टॉप 50 में से 39 शेयर उछाल पर रहे, जबकि 12 शेयर गिरावट पर थे. सबसे ज्‍यादा तेजी Shriram Finance, L&T, Bel और अडानी के पोर्ट के शेयरों में करीब 5.51 फीसदी की रही. गिरावट की बात करें तो ट्रेंट 6 फीसदी टूटा. 

Advertisement

वहीं BSE के टॉप 30 शेयरों में से 25 शेयर उछाल पर थे, जबकि 5 शेयर गिरावट पर थे. सबसे ज्‍यादा तेजी L&T के शेयरों में करीब 5 फीसदी रही. इसके बाद अडानी पोर्ट, टाटा मोटर्स (Tata Motors Share) और अल्‍ट्राटेक के शेयर (UltraTech Cement share) में 3 फीसदी से ज्‍यादा की उछाल देखने को मिली.

ये 10 शेयर में रही शानदार तेजी

  • लार्ज कैप- ABB India के शेयर 8.20 फीसदी चढ़कर 5626 रुपये पर पहुंच गया. संवर्धन मदरसन के शेयर 5.66 फीसदी चढ़कर 138 रुपये पर पहुंच गया. HAL के शेयर 5.70 फीसदी चढ़कर 3730 रुपये पर पहुंच गए. श्रीराम फाइनेंस के शेयर 5.56 फीसदी चढ़कर 576 रुपये पर पहुंच गए. 
  • मिड कैप- कल्‍याण ज्‍वैलर्स के शेयर 16 फीसदी चढ़कर 580 रुपये पर पहुंच गए. NCL इंडिया के शेयर 7.76 फीसदी चढ़कर 227 रुपये पर पहुंच गए. सुंदरम फाइनेंस के शेयर 7 फीसदी चढ़कर 4607 रुपये पर बंद हुए. 
  • स्‍मॉल कैप- एगिस लॉजिस्टिक के शेयर 13 फीसदी चढ़कर 762 रुपये, NCC के शेयर 7.32 फीसदी चढ़कर 232 रुपये और Castrol India के शेयर 7 फीसदी चढ़कर 188 रुपये पर पहुंच गया. 

निवेशकों की कितनी हुई कमाई
शेयर बाजार में तेजी के कारण बीएसई मार्केट कैप में भी इजाफा हुआ. आज बीएसई मार्केट कैप करीब 6 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 425 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो एक दिन पहले 419 लाख करोड़ रुपये था. 

Advertisement

क्‍यों आई शेयर बाजार में तेजी 

  • शेयर बाजार में तेजी का सबसे बड़ा कारण अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की ओर से टैरिफ नहीं लगाने के संकेत मिलना था. 
  • दूसरी तरह चीन और अमेर‍िका दोनों द्वारा आपस में टैरिफ लगाने के कारण विदेशी निवेशकों का रुझान भारतीय मार्केट पर पड़ता हुआ दिख रहा है. 
  • तीसरा बड़ा कारण, रिलायंस, टाटा मोटर्स और अन्‍य लार्जकैप शेयरों में शानदार तेजी रहा. वहीं रुपया ने भी आज ग्रोथ दिखाई है, जिस कारण आज शेयर बाजार में तेजी रही.
Live TV

Advertisement
Advertisement