scorecardresearch
 

Share Market Record: निफ्टी ने आज रचा इतिहास, सेंसेक्स 72000 के पार, ये 5 शेयर खूब भागे!

शेयर बाजार (Stock Market) बुधवार को शानदार तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्‍स (Sensex) 700 अंक के उछाल के साथ 72000 स्‍तर को पार करके बंद हुआ, जबकि Nifty 21,600 के लेवल को क्रॉस कर गया.

Advertisement
X
रिकॉर्ड हाई पर शेयर बाजार
रिकॉर्ड हाई पर शेयर बाजार

पिछले हफ्ते में शेयर बाजार (Stock Market) में एक बड़ी गिरावट देखी गई थी, लेकिन उसके बाद से स्‍टॉक मार्केट में तेजी देखी जा रही है. नतीजन आज Nifty और Sensex रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच चुका है. निफ्टी 213 अंक या 1%  बढ़ोतरी के साथ अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर बंद हुआ, जबकि Sensex  72000 के स्‍तर को क्रॉस कर गया. शेयर बजार में शानदार तेजी की वजह से निवेशकों ने 11 लाख करोड़ रुपये कमाए. 

Advertisement

घरेलू बाजार में जबरदस्‍त खरीदारी के कारण बुधवार को Sensex 700 प्‍वाइंट की उछाल के साथ BSE सेंसेक्स 72,038 लेवल पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी की बात करें तो इस स्‍टॉक एक्‍सचेंज ने 213 अंक या एक फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की और अब तक के उच्‍च स्‍तर 21,654 पर पहुंच गया. इसके अलावा, बैंक निफ्टी 557 अंक या 1.17 फीसदी चढ़कर 48,282 लेवल पर क्‍लोज हुआ. 

आज इन शेयरों में रही तेजी 
शेयर बाजार के ऑल टाइम हाई लेवल (Stock Market on All Time High) पर पहुंचने की वजह से बीएसई के टॉप 30 शेयरों में से टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) और NTPC को छोड़कर सभी हरे निशान पर बंद हुए. सबसे ज्‍यादा तेजी अल्‍ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement Share) और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयर 4.25%  उछाल पर बंद हुए. इसके बाद JSW Steel, टाटा मोटर्स (Tata Motors) और भारती एयरटेल के शेयरों में 3 फीसदी तक तेजी रही. 

Advertisement

मार्केट कैप में भी बढ़ोतरी 
बुधवार को उच्‍च स्‍तर पर शेयर बाजार (Stock Market) के पहुंचने की वजह से मार्केट कैपिटलाइजेशन में भी बढ़ोतरी देखने को मिली. बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2.23 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 361.30 लाख करोड़ रुपये हो गया. मार्केट कैप पिछले सत्र में 359.07 लाख करोड़ रुपये था. 

बैंक निफ्टी के साथ इन सेक्‍टर्स में भी उछाल 
बैंकिंग स्टॉक्स जोरदार खरीदारी के साथ बैंक निफ्टी (Bank Nifty) 48,282 के नए लेवल पर बंद हुआ. इसके अलावा ऑटो, IT, फार्मा, मेटल, कंज्यूमर, हेल्थकेयर सेक्टर के शेयरों की भी खूब खरीदारी की गई. वहीं इसके उलट ऑयल एंड गैस और एनर्जी सेक्टर के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली. साथ ही मिड कैप और स्‍माल कैप में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई. 

इतने पर खुला था शेयर बाजार 
गौरतलब है कि आज निफ्टी50 47,818.50 लेवल पर खुला था और दिन का हाई लेवल 48,347.65 रहा. वहीं सेंसेक्‍स सुबह 71,492.02 स्‍तर पर ओपेन हुआ था, जिसके दिन का उच्‍च स्‍तर  72,119.85 और दिन का लो लेवल 71,473.65 रहा है. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)  

Live TV

Advertisement
Advertisement