रूस और यूक्रेन की जंग (Russia-Ukraine Conflict) से दुनिया का कोई भी शेयर बाजार अछूता नहीं है. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स (Sensex) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) दोनों शुक्रवार को बड़ी गिरावट के साथ खुले और कारोबार के अंत में गहरा गोता लगाकर बंद हुए.
सेंसेक्स टूटा 750 अंक से ज्यादा
शेयर बाजार खुलते (Stock Market Open) ही सेंसेक्स 580 अंक से ज्यादा की गिर गया. ये 54,653.59 अंक पर खुला. तुरंत बाद ही इसमें 700 अंक से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. शुक्रवार को कारोबार के दौरान इसने 53,887.72 अंक के निचले स्तर को छुआ और अंत में 768.87 अंक यानी 1.40% की गिरावट के साथ 54,333.81 अंक पर बंद हुआ. गुरुवार को सेंसेक्स 55,102.68 अंक पर बंद हुआ था.
निफ्टी में 250 अंक से ज्यादा गिरावट
इसी तरह निफ्टी की शुरुआत भी धीमी रही. शुरुआती कारोबार में ही इसमें 200 अंक से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. बाद में इसका हाल और बुरा होता गया. कारोबार के दौरान इसने 16,133.80 अंक के निचले स्तर को छुआ. जबकि कारोबार समाप्ति पर ये 252.70 अंक यानी 1.53% टूटकर 16,245.35 अंक पर बंद हुआ. गुरुवार को निफ्टी 16,498.05 अंक पर बंद हुआ था.
Titan का शेयर लुढ़का
बीते कुछ समय में जबरदस्त रिटर्न देने वाला टाइटन का शेयर (Titan Share Price) शुक्रवार को सबसे ज्यादा टूटकर बंद हुआ. BSE पर इसमें 5.05% की गिरावट दर्ज की गई, जबकि NSE पर ये 5.21% घटकर बंद हुआ. इसके अलावा मारुति सुजुकी, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स और हीरो मोटोकॉर्प जैसी कंपनियों के शेयर भी बड़ी गिरावट लिए रहे.
वहीं कारोबार के अंत में डॉक्टर रेड्डी का शेयर (Dr, Reddy Share Price) ग्रीन जोन में टॉप पर रहा. बीएसई पर इसका शेयर 2.95% और एनएसई पर 2.88% चढ़कर बंद हुआ.
रूस और यूक्रेन की जंग से वैश्विक स्तर पर तनाव बना हुआ है. इसके वजह से निवेशक भारी बिकवाली कर सुरक्षित निवेश की तलाश में है. इसका असर शेयर बाजारों पर दिख रहा है.
ये भी पढ़ें: