भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में तीन दिन से जारी गिरावट पर आखिरकार बुधवार को ब्रेक लग गया. Stock Market के दोनों इंडेक्स हरे निशान पर खुले. एक ओर जहां बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स (BSE Sensex) ने 165 अंक की उछाल के साथ 57,312 के स्तर पर कारोबार शुरू किया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) इंडेक्स भी 42 अंक की बढ़त लेकर 17,026 पर खुला. आज HCL और Power Grid के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली.
270 अंक तक उछला Sensex
शेयर बाजार में जैसे-जैसे कारोबार आगे बढ़ा तेजी भी बढ़ती गई. आधे घंटे के कारोबार के दौरान 9.37 बजे बीएसई का सेंसेक्स रफ्तार पकड़ते हुए 270 अंक तक उछलकर 57,417 के स्तर पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी भी 74 अंक की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था. गौरतलब है कि बीते कारोबारी दिन सेंसेक्स में 800 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई थी और इस बीच स्टॉक मार्केट इन्वेस्टर्स को करीब 4 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी थी.
इन शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी
बुधवार के कारोबार के दौरान Power Grid के शेयरों में जबर्दस्त तेजी देखने को मिल रही है. कंपनी के शेयर 2.59 फीसदी या 5.40 रुपये की तेजी के साथ 213.75 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं. इसके अलावा HCL के शेयरों में भी बढ़त देखने को मिल रही है. एचसीएल टेक्नोलॉजी लिमिटेड के शेयर फिलहाल, 1.58 फीसदी या 14.80 रुपये की उछाल के साथ 953.40 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं.
JK Tyre के शेयर धराशायी
शेयर बाजार में कारोबार के दौरान जेके टायर (JK Tyre) के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई. खबर लिखे जाने तक जेके टायर्स के शेयर 4.12 फीसदी या 7.40 रुपये की गिरावट के साथ 172.05 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे. गिरावट वाले अन्य शेयरों की बात करें तो बुधवार को ONGC, Tata Steel, L&T, Grasim Industries और Hindalco के स्टॉक्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं.
अमेरिकी बाजारों में भी सुस्ती
भारतीय शेयर बाजार के साथ ही अमेरिकी बाजारों में भी सुस्ती नजर आई. भारी उतार-चढ़ाव के बीच डाऊ जोंस 36 अंक चढ़कर 29,239 अंकों के स्तर पर बंद हुआ. नैस्डैक लगातार पांचवें दिन 115 अंक गिरकर दो वर्षों के निचले स्तर पर बंद हुआ. एसएंडपी 500 में 0.65 अंकों की गिरावट आई, जबकि एसजीएक्स निफ्टी 50 अंकों की बढ़त के साथ 17000 के लेवल पर बंद हुआ. हालांकि, इस बीच डाऊ फ्यूचर्स करीब 80 अंक मजबूत हुआ.