scorecardresearch
 

चुनाव नतीजों से बमबम शेयर बाजार.. Sensex -Nifty ने बनाया नया रिकॉर्ड, अडानी के शेयरों में तूफानी तेजी

Share Market Rise : चार राज्यों के चुनावी नतीजों का असर शेयर बाजार में दिखाई दे रहा है. बाजार खुलने के साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए. Sensex 1000 अंक से ज्यादा चढ़कर कारोबार कर रहा था, तो वहीं Nifty में भी करीब 300 अंकों की बढ़त दिखी.

Advertisement
X
चुनावी नतीजों से गदगद शेयर बाजार
चुनावी नतीजों से गदगद शेयर बाजार

रविवार को आए चार राज्यों के चुनाव परिणामों (Election Results 2023) का प्रभाव बाजार पर भी देखने को मिला है और शेयर बाजार (Share Market) में प्री ओपन सेशन में ही जोरदार तेजी देखने का मिली है. एक ओर जहां बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) 954 अंक उछल गया, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) भी 334 अंकों की बढ़त लेते हुए ट्रेड कर रहा था. वहीं बाजार खुलने के साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी ने नया रिकॉर्ड स्तर छू लिया. पहले से ही एक्सपर्ट्स इस बात की उम्मीद जता रहे थे, कि तीन राज्यों में भाजपा की प्रचंड जीत का असर शेयर बाजार पर बढ़त के रूप में नजर आ सकता है. 

Advertisement

Nifty नए रिकॉर्ड स्तर पर खुला
प्री ओपन सेशन में जोरदार बढ़त के बाद सुबह 9.15 बजे पर भारतीय शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक निफ्टी एक नए रिकॉर्ड हाई पर ओपन हुआ. Nifty 276.40 अंक या 1.36 फीसदी की तेजी के साथ 20,600 के लेवल पर खुला. निफ्टी पर अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises), अडानी पोर्ट्स (Adani Ports), एनटीपीसी (NPTC), एसबीआई (SBI) और एलएंडटी (L&T) कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली. 

शुरुआती कारोबार में सबसे ज्यादा तेजी Adani Group की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों (Adani Enterprises Share) में दिखाई दी, जो 7.04 फीसदी या 166.30 रुपये की तूफानी तेजी के साथ 2,529.00 पर पहुंच गए थे. 

Sensex 68000 के पार पहुंचा
वहीं दूसरी ओर बीएसई के Sensex की अगर बात करें तो ये इंडेक्स 882.38 अंक या 1.31 फीसदी की उछाल के साथ 68,363.57 के स्तर पर ओपन हुआ. बाजार खुलने के साथ ही लगभग 2194 शेयरों में तेजी देखने को मिली, तो 259 शेयर लाल निशान पर खुले, जबकि 119 शेयरों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला. 

Advertisement

शेयर बाजार में महज 10 मिनट के कारोबार के दौरान ही Sensex 1000 अंकों से ज्यादा उछल गया. खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स इंडेक्स 1,032.75 अंक या 1.53 फीसदी की उछाल के साथ 68,513.94 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. इस दौरान Nifty Bank    का भी जोश हाई पर दिखा और ये 970.60 अंक या 2.17 फीसदी उछलकर 45,784.80 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. 

शुक्रवार को दिखा था बड़ा उछाल
Stock Market में पड़ने वाले चुनावी असर का संकेत पहले ही देखने को मिलने लगा था. बीते कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को Sensex-Nifty जोरदार उछाल के साथ बंद हुए थे. SENSEX 492.75 अंक या 0.74% की बढ़त लेते हुए 67,481.19 के लेवल पर क्लोज हुआ था. तो वहीं दूसरी ओर NIFTY-50 134.75 अंक या 0.67% की तेजी के साथ 20,267.90 के स्तर पर बंद हुआ था. 

चुनावी सीजन में बाजार ने रचा ये इतिहास 
यही नहीं पांच राज्यों में हुए चुनावों और चुनाव परिणाम आने के बीच ही Stock Market के सेंसेक्‍स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) ने भी बीते दिनों नया मुकाम हासिल किया है. 1 दिसंबर 2023 को Nifty एक बार फिर से उछलकर अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया था. इससे पहले बीते 29 नंवबर को सेंसेक्‍स ने एक नया इतिहास रचा था. दरअसल, बीएसई का मार्केट कैप 4.1 ट्रिलियन डॉलर या 3,33,26,881.49 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था और इसके साथ ही भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) टॉप-5 मार्केट्स की लिस्ट में शामिल हो गया है. 

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement