scorecardresearch
 

अमेरिका से आई ऐसी खबर... झूम उठा शेयर बाजार, Sensex ने लगाई 550 अंक की छलांग

Stock Market Rise: अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Fed) द्वारा ब्याज दरों में कटौती के संकेत से भारतीय शेयर बाजार खुश है और गुरुवार को Sensex 569.88 अंक की उछाल के साथ 72,671.57 पर ओपन हुआ, वहीं Nifty ने 168.00 अंक की तेजी के साथ कारोबार शुरू किया.

Advertisement
X
शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स जोरदार तेजी के साथ खुले
शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स जोरदार तेजी के साथ खुले

भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में बीते कुछ दिनों से खासी उथल-पुथल देखने को मिल रही है. एक दिन बुरी तरह गिरावट और दूसरे ही दिन तेजी ने निवेशकों को हैरान कर रखा है. सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को भी शेयर बाजार खुलने के साथ ही तूफानी तेजी के भागा और बाजार ने ये रफ्तार अमेरिका से आई एक खबर के बाद पकड़ी. दरअसल, अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Fed) ने ब्याज दरों को स्थिर रखा है और इसके साथ ही आने वाले समय में इसमें तीन कटौती (Policy Rate Cut) की उम्मीद जताई है. इसका असर भारतीय बाजार पर भी देखने को मिल रहा है.

Advertisement

23 साल के शिखर पर हैं ब्याज दरें
सबसे पहले बता दें कि अमेरिका के सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) ने अपनी दो दिवसीय फेडरल कमेटी की बैठक देश में पॉलिसी रेट को स्थिर रखने का फैसला किया है. यानी अमेरिका में बेंचमार्क ब्याज दरों को 5.25-5.50 फीसदी पर स्थिर रहेंगी. US Fed ने आखिरी बार जुलाई 2023 में अपनी ब्याज दरों में बढ़ोतरी की थी, तब से लेकर अब तक ये स्थिर हैं और वर्तमान में जो पॉलिसी रेट हैं वो साल 2001 के बाद से यानी 23 साल के उच्चतम स्तर पर हैं. 

पॉलिसी रेट्स को स्थिर रखने के साथ ही फेड ने साल 2025 में इनमें कटौती की भी उम्मीद जताई है. US Fed चेयरमैन जेरोम पॉवेल (Jerome Powell) ने बुधवार को फेड के फैसले के बाद कहा कि ब्याज दरों में पहली कटौती संभवतः इस साल होगी. इस 2025 में तीन बार ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद जताई है. 

Advertisement

खुलते ही रॉकेट की तरह भागे सेंसेक्स-निफ्टी
अमेरिका में होने वाली किसी भी हलचल का सीधा असर भारतीय बाजारों पर दिखाई देता है और यूएस फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती के संकेत से Share Market खुश नजर आया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 569.88 अंक या 0.79 फीसदी की उछाल के साथ 72,671.57 पर ओपन हुआ, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) ने 168.00 अंक या 0.77 फीसदी की तेजी के साथ 22,007.10 पर कारोबार शुरू किया. 

मार्केट ओपन होने के साथ करीब 1800 शेयरों ने बढ़त के साथ हरे निशान पर कारोबार शुरू किया, जबकि  323 शेयरों में गिरावट देखने को मिली. Nifty पर बीपीसीएल (BPCL), टाटा स्टील (Tata Steel), हिंडाल्को (Hindalco), इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) और जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW) के शेयरों में जोरदार तेजी दर्ज की गई, जबकि नेस्ले (Nestle India), ब्रिटानिया (Britania), डॉ रेड्डीज लैब्स (Dr Reddy's), हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) और एचयूएल (HUL) के शेयर गिरावट में ट्रेड कर रहे थे.

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement