बीते तीन दिनों से भारतीय शेयर बाजार (Share Market) हर रोज नए मुकाम हासिल कर रहा है. एक ओर जहां बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 70 हजारी होने के करीब पहुंच गया है, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 21,000 का आंकड़ा छूने के बेहद करीब है. बाजार में जारी इस तेजी के बीच निवेशक जमकर पैसा लगा रहे हैं और मुनाफा भी जोरदार कमा रहे हैं. लेकिन शेयर बाजार को अनिश्चितता भरा कारोबार माना जाता है और बाजार की तेजी कब गिरावट में तब्दील हो जाए कहा नहीं जा सकता, ऐसे में जरूरी है निवेश से पहले कुछ सावधानियां बरती जाएं. आइए जानते हैं एक्सपर्ट्स द्वारा दिए गए 5 जरूरी इन्वेस्टमेंट टिप्स...
हर ओर से मिल रहा मार्केट को सपोर्ट
शेयर मार्केट (Stock Market) एक्सपर्ट अनुज गुप्ता की मानें तो शेयर बाजार इस समय अपने हाई पर है और इसके पीछे एक नहीं बल्कि कई बड़े कारण हैं. मार्केट का सेंटिमेंट पॉजिटिव होने के पीछे की इन वजहों की बात करें, तो इसे सभी जगह से सपोर्ट मिल रहा है, फिर चाहे वो भारत की जीडीपी (India GDP) के लेवल पर हो जा करीब 4 ट्रिलियन डॉलर हो गई है, या फिर गोल्ड की कीमतों और शेयर मार्केट में तेजी, IPO Market में बहार और शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स बीएसई का मार्केट कैप (BSE Market Cap) के नए मुकाम पर पहुंचे से मार्केट का आत्मविश्वास बढ़ा है और ये ग्रोथ जारी रहने का अनुमान है.
बाजार की तेजी में संभलकर करें इन्वेस्ट
अनुज गुप्ता का कहना है कि पॉजिटिव सेंटिमेंट के बावजूद भी शेयर बाजार इन्वेस्टर्स को संभलकर इन्वेस्टमेंट करना चाहिए, ताकि अगर मार्केट में जारी तेजी किसी भी कारण से गिरावट में बदलती है, तो उन्हें कम से कम नुकसान हो या वे नुकसान से सेफ रहें. अब इस समय शेयरों में खरीदारी करें या रुकें, इसे लेकर उन्होंने Share Market Investors को पांच जरूरी टिप्स बताए हैं, जिन्हें इस समय अप्लाई करना बेहद जरूरी है.
पहला : शेयर बाजार में तेजी के बीच इस समय 'वेट एंड वॉच' जरूरी है. भले ही मार्केट हाई पर पहुंच रहा है, लेकिन इसमें सोच समझकर बड़ा दांव लगाए, थोड़ा समय लें, जांचें परखें और फिर सही जगह पर पैसे लगाएं.
दूसरा : मार्केट में उछाल के बीच ज्यादा कमाई की आस में पैसे लगाने वाले निवेशकों के लिए रिस्क मैनेंजमेंट का ध्यान रखना जरूरी है. दांव उतना ही लगाएं, जिससे नुकसान होने की स्थिति में आपके प्रॉफिट पर बहुत बढ़ा असर ना पड़े. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इस तेजी में हुए प्रॉफिट को एंजाय करें और मार्केट प्रॉफिट बुक पर नजर रखते हुए अगला इन्वेस्टमेंट करें.
तीसरा : शेयर बाजार जोखिम भरा कारोबार माना जाता है और इसमें भविष्यवाणी जैसा कोई फॉर्मूला अप्लाई नहीं किया जा सकता है. इसलिए तेजी में पैसे बनाने वाले निवेशकों या नए इन्वेस्टर्स को मार्केट में डिप पर खरीदारी करनी चाहिए, ये आपको फायदा करा सकता है.
चौथा : ऐसे कई उदाहरण मौजूद हैं कि शेयर बाजार में तेजी पर ब्रेक लगने के बाद इंडेक्स ने कई बार गोता लगाया है और निवेशकों को नुकसान उठाना पड़ा है. भले ही भारतीय शेयर बाजार में आने वाले समय में भी किसी भी बड़े झटके की संभावना कम है, लेकिन फिर भी किसी के कहने या सोशल मीडिया पर देख-सुनकर मार्केट में पैसे लगाने से बचें और मार्केट रेग्युलेटर सेबी (SEBI) रजिस्टर्ड एनालिस्ट की सलाह से ही बड़ी रकम लगाएं.
पांचवां : एक दम से बड़े दांव लगाने के बजाय छोटा-छोटा इन्वेस्टमेंट इस समय ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है. इसके अलावा निवेश के तरीके में बदलाव भी कर सकते हैं, जैसे एसआईपी के फॉर्म में इन्वेस्टमेंट करें या फिर गोल्ड (Gold) में थोड़ी-थोड़ी खरीदारी करें.
बुधवार को क्या है शेयर बाजार का हाल?
सोमवार को जहां सेंसेक्स 1300 अंक उछलकर बंद हुआ था, तो ऐसी ही जोरदार तेजी मंगलवार को भी देखने मिली थी, बात बुधवार की करें तो Share Market की शुरुआत के साथ ही बीएसई का सेंसेक्स 308.99 अंक उछलकर 69,605.13 के स्तर पर खुला था, वहीं निफ्टी-50 94.20 अंक चढ़कर 20,950 के लेवल पर ओपन हुआ था. बाजार खुलने के साथ 1720 शेयरों ने हरे निशान पर और 505 शेयरों ने लाल रंग पर कारोबार शुरू किया था, जबकि 126 स्टॉक्स की कीमतों में कोई बदलाव नहीं दिखा.
Adani स्टॉक्स का धमाल जारी
बुधवार को भी भारतीय अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) की कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी जारी है. निफ्टी पर सबसे बड़े गेनर्स Adani Ports, Adani Enterprises, Asian Paints, Britannia Industries और HDFC Life रहे. जबकि आज Bajaj Auto, Eicher Motors, Hindalco, SBI Life Insurance और Maruti Suzuki के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)