भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में लंबे समय से जारी गिरावट पर सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को ब्रेक लगा नजर आया, लेकिन ये खुशी कुछ देर ही कायम रही. खुलने के साथ बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (BSE Sensex) 400 अंक से ज्यादा उछल गया और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) भी 100 अंक से ज्यादा चढ़ गया. वहीं आधे घंटे के कारोबार के बाद ही बाजी पलटी नजर आई और सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा टूटकर ट्रेड करने लगा. हालांकि, शुरुआती कारोबार में ही महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M Share) से लेकर Zomato Stock में तेजी देखने को मिली थी.
सेंसेक्स 400 अंक उछकर बुरी तरह फिसला
शेयर मार्केट में सोमवार को कारोबार की शुरुआत ग्रीन जोन में हुई और खुलने के साथ ही सेंसेक्स-निफ्टी दोनों इंडेक्स दौड़ लगाते हुए नजर आए. बीएसई सेंसेक्स अपने पिछले बंद 73,198.10 की तुलना में उछलकर 73,427.65 के लेवल पर ओपन हुआ और कुछ ही मिनटों में 400 अंक से ज्यादा की छलांग लगाते हुए 73,649 के लेवल पर जा पहुंचा. कुछ ऐसी ही चाल निफ्टी-50 की भी नजर आई. एनएसई के इंडेक्स ने बीते शुक्रवार के अपने बंद 22,124.70 की तुलना में तेजी के साथ 22,194.55 पर कारोबार की शुरुआत की और सेंसेक्स की तरह ही मिनटों में तेज रफ्तार पकड़ते हुए 130 अंक चढ़कर 22,261 के लेवल पर ट्रेड करता नजर आया.
लेकिन, खबर लिखे जाने तक सुबह 10 बजे पर सेंसेक्स 338 अंक टूटकर 73,859 के लेवल पर आ गया, तो वहीं निफ्टी भी 95 अंक टूटकर 22,030 पर ट्रेड कर रहा था.
Reliance समेत ये शेयर धराशायी
बाजार में शुरुआती तेजी के बाद अचानक आई गिरावट के बीच IndusInd Bank Share 3.60%, Reliance Share 2.73%, Bajaj Finserv Share 2.50%, Axis Bank Share 2.50%, Tata Motors Share 1.65%, Adani Ports Share 1.63% की गिरावट के साथ लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे. मिडकैप में शामिल Tata Tech Share 4.05%, Kalyan Jewellers Share 3.54%, IREDA Share 4.33%, UCO Bank Share 4.42%, Manyavar Share 4.30% और Go Digit Share 4.71% फिसल गया.
शुरुआती कारोबार में उछले थे ये 10 शेयर
लंबे समय बाद शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान आई हरियाली के बीच बीएसई लार्जकैप में शामिल M&M Share (3%), Zomato Share (2%), Infosys Share (2%) तक की उछाल के साथ कारोबार कर रहा था. वहीं, मिडकैप में शामिल टाटा ग्रुप की कंपनी Volats Share (2.81%), Gland Share (2.11%), Godrej Properties Share (1.90%) की बढ़त लेकर ट्रेड कर रहा था. इसके अलावा स्मॉलकैप में शामिल Coffeeday Share (19.97%), AIIL Share (8.61%), Indoco Share (5.85%) और ITI Ltd Share (4.34%) की तेजी लेकर कारोबार कर रहा था.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)