scorecardresearch
 

तूफानी तेजी के बाद भारतीय शेयर बाजार बंद, TCS-एयरटेल के शेयर बने रॉकेट!

Stock Market Rise: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार में कारोबार के अंत में लगभग 1986 शेयरों में तेजी आई, 1542 शेयरों में गिरावट आई और 155 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. इस दौरान महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) टॉर गेनर बनकर उभरा.

Advertisement
X
सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार में जोरदार तेजी
सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार में जोरदार तेजी

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली. हरे निशान पर खुलने के बाद सेंसेक्स  और निफ्टी दोनों जबरदस्त बढ़त लेते हुए क्लोज हुए. कारोबार के अंत में जहां बीएसई का Sensex 856.94 अंक या 1.41 फीसदी की तेजी लेते हुए 60,747.31 अंक के स्तर पर बंद हुआ. वहीं एनएसई का Nifty 241.75 अंक या 1.35 फीसदी की उछाल के साथ 18,101.20 के स्तर पर बंद हुआ. 

Advertisement

Stock Market की हुई थी तेज शुरुआत
सोमवार को शेयर बाजार के दोनों इंड्क्स ने कारोबार की शुरुआत हरे निशान पर की थी. सेंसेक्स 247 अंकों की तेजी के साथ 60,147 के लेवल पर खुला था. वहीं निफ्टी ने 100 अंक से ज्यादा उछलकर शुरुआत की थी. दिन का कारोबार आगे बढ़ने के साथ दोनों इंडेक्स में तेजी और बढ़ती गई. सेंसेक्स एक समय 1000 अंक तक चढ़ गया था. बेहतर ग्लोबलल संकेतों के बीच घरेलू बाजार में शुरुआती बढ़त अंत तक कायम रही. 

1986 शेयर हरे निशान पर बंद
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में रौनक के चलते लगभग 1986 शेयरों में तेजी आई, 1542 शेयरों में गिरावट आई और 155 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. इस दौरान महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Tech), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), एयरटेल (Airtel) और इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) सबसे ज्यादा लाभ में रहे. जबकि,टाइटन (Titan), बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv), ग्रासिम इंडस्ट्रीज, बजाज ऑटो (Bajaj Auto) और एचडीएफसी लाइफ (HDFC Life) के शेयर लाल निशान पर बंद हुए. 

Advertisement

महिंद्रा के शेयरों ने कराई कमाई
सबसे ज्यादा कमाई कराने वाले शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा आगे रहा. M&M के स्टॉक्स में 3.57 फीसदी या 45.20 रुपये चढ़कर 1,310.10 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. इसके साथ ही SBI Life के शेयर 3.24 फीसदी या 41.15 रुपये की उछाल के साथ 1,310.20 रुपये के स्तर पर क्लोज हुए. IndusInd Bank के शेयरों ने भी अपने निवेशकों को फायदा कराया और ये स्टॉक्स 36.10 रुपये या 3.05 फीसदी की बढ़त के साथ 1,218 रुपये के लेवल पर बंद हुए. इनके अलावा सोमवार को TCS के शेयरों में 3.03 फीसदी या 97.45 रुपये की तेजी आई और ये 3,309 रुपेय पर बंद हुए. वहीं HCL Techno के शेयर 3.02 फीसदी या 31.20 रुपये चढ़कर 1,064 पर क्लोज हुए. 

Titan समेत ये शेयर टूटे
जहां एक ओर इन शेयरों के निवेशकों की संपत्ति में इजाफा हुआ. तो वहीं टाइटन के शेयर (TITAN Share Price) करीब दो फीसदी की गिरावट लेते हुए बंद हुए. इसकी कीमत में 1.90 फीसदी या 48.15 रुपये की कमी आई और ये 2,489.95 रुपये पर बंद हुए. इसके अलावा Bajaj Finserv Ltd के शेयर 1.28 फीसदी या 18.35 रुपये फिसलकर 1,412 रुपये के लेवल पर क्लोज हुए. गिरावट वाले अन्य शेयरों की बात करें तो Bajaj Auto Ltd 0.64 फीसदी गिरकर 3,619 के लेवल पर बंद हुए. HDFC Life के स्टॉक 0.60 फीसदी गिरकर 608 रुपये पर बंद हुआ. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement