शेयर बाजार (Stock Market) में मंगलवार को काफी उतार-चढ़ाव देखा गया. सेंसेक्स पहले 72 हजार के पार खुला तो वहीं कुछ देर बाद इसमें गिरावट देखने को मिली. हालांकि थोड़ें समय बाद यह फिर से हरे निशान पर कारोबार करने लगा. यही चाल Nifty 50 इंडेक्स में भी रही. सेंसेक्स आज 72,000.20 पर खुला और दिन का उच्च स्तर 72,142.23 को टच किया. वहीं निफ्टी 21,775.75 पर ओपन हुआ और उच्च स्तर 21,813.05 पर था.
बैंक निफ्टी (Bank Nifty) आज 118 अंक फिसलकर 45,323 पर कारोबार कर रहा था. जबकि मिडकैप निफ्टी में मामूली तेजी थी और यह 10,678 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा ऑटो, मीडिया, मेटल, पीएसयू बैंक, रियल्टी, फार्मा, FMCG और हेल्थकेयर जैसे सेक्टर में तेजी देखी जा रही है. वहीं सर्विस और कंज्यूमर जैसे सेक्टर में गिरावट रही. एनएसई के 221 स्टॉक्स 52वीक के हाई पर थे, जबकि 6 52वीक के लो पर थे.
95 स्टॉक्स में अपर सर्किट
शेयर बाजार के 95 स्टॉक्स में अपर सर्किट देखा गया, जबकि 21 में लोवर सर्किट रहा. वहीं 806 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे और 1,525 शेयर ने उछाल दर्ज किया. एनएसई के 103 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ.
बीएसई के इन स्टॉक्स में तेजी और गिरावट
बीएसई के टॉप 30 शेयरों में से इंफोसिस, जेएसडब्लू स्टील और टाटा मोटर्स जैसे 17 शेयरों में उछाल रहा, जबकि बजाज फाइनेंस, रिलायंस और टाइटन जैसे13 स्टॉक्स में गिरावट रही. बजाज फाइनेंस के शेयर सबसे ज्यादा 4 फीसदी तक गिरकर कारोबार कर रहे थे.
इन पांच शेयरों ने कराया ज्यादा नुकसान
शेयर बाजार में आज पांच शेयरों ने सबसे ज्यादा नुकसान कराया. बजाज फाइनेंस 4 फीसदी से ज्यादा गिरकर 1606 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था. IRFC के शेयर करीब 3 फीसदी गिरकर 166 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे. इसके अलावा, रेन इंडस्ट्रीज 4 फीसदी गिरा था, जबकि अडानी ग्रीन (Adani Green Share) और गोदरेज प्रॉपर्टीज भी 2.40 फीसदी तक गिरा.
(नोट- शेयर बाजार या आईपीओ मार्केट में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)