भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में जारी तेजी का सिलसिला गुरुवार को थमा नजर आया. बुधवार को दोनों इंडेक्स Sensex-Nifty तेजी के साथ क्लोज हुए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 631 अंक चढ़कर 76,532.96 के लेवल पर क्लोज हुआ था, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 205 अंकों की उछाल के साथ 23,163 पर बंद हुआ था. शेयर बाजार की निगाहें अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फैसले पर टिकी हुई थीं और बुधवार रात US Fed ने फैसला लेते हुए पॉलिसी रेट को स्थिर रखा है. इसके बाद जहां अमेरिकी बाजारों में कमजोरी दिखी, तो गिफ्ट निफ्टी भी सुस्ती में कारोबार कर रहा था. तो इसका असर भारतीय बाजार पर भी दिखा और इसकी रफ्तार पर ब्रेक लग गया. सेंसेक्स करीब 100 अंक फिसल गया, तो निफ्टी भी मामूली गिरावट के साथ लाल निशान पर ओपन हुआ.
बुधवार को भागा था शेयर बाजार
बीते दो दिनों से शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी है और बुधवार को शेयर बाजार सेंसेक्स-निफ्टी जोरदार उछाल के साथ बंद हुए थे. BSE Sensex 76,138.24 के स्तर पर ओपन होने के बाद 76,599.73 के स्तर तक गया था और अंत में 76,532.96 पर क्लोज हुआ था. वहीं दूसरी ओर NSE Nifty 23,026.75 के लेवल पर ओपन होने के बाद 23,163.10 पर बंद हुआ था. ये इंडेक्स कारोबार के दौरान 23,183 तक उछला था.
फेड के फैसले ने किया निराश
अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Fed Reserve) ने बीती रात पॉलिसी रेट्स को लेकर फैसला ले लिया. फेड की क्रेडिट पॉलिसी कमेटी यानी FOMC ने दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. इसके बाद अमेरिका में ब्याज दरें 4.25% - 4.5% के बीच स्थिर बनी हुई हैं. फेड ने कहा कि कमेटी पहले से तय किसी सोच पर नहीं चल रही है. अर्थव्यवस्था में मजबूती बनी हुई है. फेड ब्याज दरों में कटौती की जल्दबाजी नहीं करेगा. फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा कि फेड अपने 2% के महंगाई दर लक्ष्य पर कामय है.
ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन इसे स्थिर रखने के फैसले ने बाजार को निराश किया और अमेरिकी बाजारों में सुस्ती देखने को मिली. Dow Jones 0.31% की गिरावट के साथ क्लोज हुआ, तो वहीं S&P 500 इंडेक्स 0.47% फिसलकर क्लोज हुआ.
Gift Nifty में भी सुस्ती
बात करें गिफ्ट निफ्टी की, तो गुरुवार को इसमें भी सुस्त रफ्तार से कारोबार होता दिखाई दिया. ये मामूली बढ़त के साथ ट्रेड करता हुआ नजर आ रहा था. हालांकि, एशियाई बाजारों में तेजी का रुख कायम रहा और जापान का निक्केई 83 अंक चढ़कर कारोबार कर रहा था, साउथ कोरिया को कोस्पी इंडेक्स 21 अंक की तेजी और हांगकांग का हैंगसैंग इंडेक्स 27 अंक उछलकर ट्रेड कर रहा था.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)