भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) के लिए सप्ताह का पहला कारोबारी दिन सोमवार बेहद खराब साबित हुआ था. तेज शुरुआत के बावजूद मार्केट क्लोज होते-होते सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex-Nifty) दोनों इंडेक्स बुरी तरह क्रैश हो गए थे. लेकिन मंगलवार को शेयर बाजार के लिए पॉजिटिव संकेत मिल रहे है. एक ओर जहां एशियाई बाजारों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है, तो वहीं दूसरी ओर Gift Nifty भी 60 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है. प्री-ओपन मार्केट में BSE Sensex और NSE Nifty दोनों ग्रीन जोन में खुले.
कल बाजार में आई थी बड़ी गिरावट
Tata से लेकर HDFC Bank तक और Reliance से लेकर Adani Port तक, बीते कारोबारी दिन सोमवार को एक से एक दिग्गज कंपनियों के शेयर बुरी तरह टूटे थे. चीनी HMPV वायरस के मामले भारत में मिलने से बाजार एक बार फिर से कोरोना काल जैसे खौफ में नजर आया और भरभराकर टूटा. ग्रीन जोन में शुरुआत के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1200 अंक से ज्यादा फिसलकर बंद हुआ था, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी इंडेक्स भी 380 अंक से ज्यादा टूटकर क्लोज हुआ था. बाजार में आए इस भूचाल में निवेशकों के करीब 9 लाख करोड़ रुपये डूब गए थे.
ऐसे बिखरता चला गया था सेंसेक्स
BSE Sensex ने सोमवार को बढ़त के साथ 79,281.65 के लेवल पर कारोबार शुरू किया था और कुछ देर तेजी के साथ ट्रेड करने के बाद अचानक से टूटने लगा और ये सिलसिला मार्केट क्लोज होने तक जारी रहा था. अंत में सेंसेक्स 1258.12 अंक या 1.59% की गिरावट लेकर 77,964.99 के लेवल पर बंद हुआ. इसी तरह NSE Nifty ने 24000 के पार कारोबार शुरू किया था और बाजार में ट्रेडिंग खत्म होने पर ये 388.70 अंक या 1.62% फिसलकर 23,616.05 के स्तर पर क्लोज हुआ था.
आज कैसे हैं ग्लोबल संकेत?
मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में पॉजिटिव शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं. एक ओर जहां अमेरिका बाजार (US Markets) में नैस्डैक और S&P 500 इंडेक्स ग्रीन जोन में बंद हुए. तो वहीं एशियाई बाजारों में ज्यादातर में आज तेजी देखने को मिल रही है. जापान का Nikkei करीब 2% से ज्यादा की बढ़त लेकर कारोबार कर रहा है, तो वहीं साथ कोरिया का Kospi भी 1% से ज्यादा की तेजी में ट्रेड कर रहा है. यही नहीं गिफ्टी निफ्टी में भी तेजी देखने को मिल रही है. Gift Nifty करीब 60 अंक की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है.
कल सबसे ज्यादा टूटे थे ये शेयर
सोमवार को सबसे ज्यादा टूटने वाले बड़े शेयरों में Tata Steel (4.41%), NTPC (3.65%), Kotak Bank (3.26%), Power Grid (3.19%), Adani Ports (3.04%), Zomato (2.95%), Asian Paints (2.83%), Reliance (2.65%) शामिल रहे. मार्केट बंद होने पर बीएसई के 30 लार्जकैप शेयरों में से 28 गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए थे.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)