scorecardresearch
 

हफ्ते के पहले दिन किस करवट बैठेगा शेयर बाजार? Trump टैरिफ समेत इन तीन फैक्टर्स का दिखेगा असर

Stock Market के लिए सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भी मिले-जुले ग्लोबल संकेत मिल रहे हैं. एशियाई बाजारों में हैंगसैंग, शंघाई कम्पोजिट ग्रीन जोन में, तो जापान का निक्केई और साउथ कोरिया का कोस्पी रेड जोन में है. हालांकि, Gift Nifty तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है.

Advertisement
X
शेयर बाजार के लिए मिल रहे मिले-जुले संकेत
शेयर बाजार के लिए मिल रहे मिले-जुले संकेत

भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है. खास बात ये है कि पहले बजट में सरकार द्वारा कई बड़े ऐलान किए गए और उसके बाद रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में पांच साल बाद कटौती की, लेकिन इनका बाजार की चाल पर कुछ खास असर दिखाई नहीं दिया. अब हफ्ते के पहले दिन भी ग्लोबल मार्केट में मिला-जुला असर दिख रहा है. एक ओर जहां अमेरिकी शेयर बाजार शुक्रवार को रेड जोन में बंद हुए थे, जो एशियाई बाजारों में कुछ तेजी के साथ और कुछ गिरावट में ट्रेड कर रहे हैं. हालांकि, गिफ्टी निफ्टी में तेजी देखने को मिली है.

Advertisement

शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार
बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ था. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से रेपो रेट में कटौती (Repo Rate Cut) के बावजूद शेयर बाजार में सुस्ती देखने को मिली थी. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स हरे निशान पर 78,119.60 के स्तर पर ओपन हुआ था, लेकिन मार्केट क्लोज होने पर ये 197.97 अंक फिसलकर 77,860.19 के लेवल पर क्लोज हुआ था. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 23,649.50 के लेवल पर खुलकर 23,559.95 पर बंद हुआ था. 

आज ग्लोबल मार्केट में क्या संकेत
सप्ताह के पहले दिन आज ग्लोबल मार्केट में मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं. बीते शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार के साथ ही अमेरिकी मार्केट में भी सुस्ती दिखी थी. Dow Jones, S&P500 और Nasdaq गिरावट के साथ बंद हुए थे. वहीं एशियाई बाजारों की बात करें, तो जापान के Nikkei और साउथ कोरिया का Kospi गिरवाट में ट्रेड कर रहा है, तो वहीं दूसरी ओर चीन का शंघाई कम्पोजिट और हाॉन्गकॉन्ग का हैंगसैंग ग्रीन जोन में कारोबार कर रहा है. इसके साथ ही Gift Nifty में भी तेजी है और ये 74 अंक की बढ़त लेकर ट्रेड करता नजर आ रहा है. 

Advertisement

ट्रंप टैरिफ समेत बिकवाली का दबाव 
सोमवार को शेयर बाजार पर जिन चीजों का सबसे ज्यादा असर दिख सकता है, उसमें सबसे आगे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का कई देशों पर टैरिफ लगाने का बयान है, जिससे चिंता बढ़ गई है. इसके अलावा विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी है और फरवरी के पहले हफ्ते में ही FPI ने भारतीय बाजारों से 7,300 करोड़ रुपये की निकासी की है.

गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में सभी स्टील और एल्यूमिनियम आयातों पर 25% शुल्क लगा सकते हैं. उन्होंने बीते सप्ताह कहा था कि यह उनकी ट्रेड पॉलिसी में एक और बड़ा कदम होगा. ट्रंप ने कहा कि वह मंगलवार या बुधवार को इस टैरिफ का ऐलान करेंगे, जो तत्काल प्रभाव से लागू हो जाएंगे.

तिमाही नतीजों का भी दिखेगा असर 
इन सबके बीच कंपनियों के तिमाही नतीजे आने का सिलसिला भी जारी है. सोमवार को भी अपोलो हॉस्पिटल, आयशर मोटर्स और ग्रासिम इंडस्ट्रीज समेत कई कंपनियों के Q3 Results आने हैं और इनका असर बाजार पर देखने को मिल सकता है. इस बीच आज BEL का शेयर फोकस में है, क्योंकि कंपनी को 962 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है और इसका असर कंपनी के शेयर पर दिख सकता है. इसके अलावा रेलवे से जुड़ी कंपनी Ircon Internation को 194.45 करोड़ का ऑर्डर इंडियन रेलवे से मिला है, जिसके चलते इन शेयर पर भी निवेशकों की नजर है. 

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement