शेयर बाजार में आज गजब की तेजी देखी जा रही है. BSE सेंसेक्स 800 अंक या 1 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 73,785 लेवल पर कारोबार रहा है. वहीं Nifty 1.09% या 240 अंक चढ़कर 22,364 स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं मिडकैप इंडेक्स, बैंक निफ्टी और अन्य इंडेक्स में भी 1 फीसदी से ज्यादा की उछाल आई है.
BSE के टॉप 30 शेयरों में से 28 शेयर शानदार तेजी के साथ करोबार कर रहे हैं, जबकि दो शेयर Axis Bank और HCL में मामूली गिरावट आई है. इसके अलावा, निफ्टी 50 के 44 शेयरों में उछाल आई है, जबकि 6 शेयर गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं. वहीं एनएसई पर 106 शेयरों ने अपर सर्किट लगाया है और 45 शेयर 52वीक के हाई लेवल पर हैं.
इन पांच शेयरों में धुआंधार तेजी
लॉर्ज कैप स्टॉक बाजाज फिनसर्व 4.37 फीसदी की तेजी के साथ 1651 रुपये पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा ग्रासिम इंडस्ट्रीज में 3 प्रतिशत, केनरा बैंक में 3 प्रतिशत, इंडियन बैंक में 5 प्रतिशत, बैंक ऑफ इंडिया में 3 प्रतिशत और स्मॉल कैप स्टॉक वीआईपी इंडस्ट्रीज में 13 फीसदी की तेजी आई है.
क्यों आई शेयर बाजार में इतनी तेजी?
रिलायंस इंडस्ट्रीज और बैंकिंग स्टॉक्स में भारी खरीदारी के कारण Sensex और निफ्टी में भी ज्यादा उछाल देखा गया है. वहीं अमेरिका के केंद्रीय बैंक द्वारा रेट को लेकर तीन बार कटौती की उम्मीद से बाजार आशावादी बना है. साथ ही कुछ एजेंसियों ने भारत के GDP के अनुमान को भी बढ़ा दिया है. इसके अलावा, तकनीकी चार्ट आगे और तेजी का संकेत दे रहे हैं.
1. बैंकिंग और RIL के शेयरों में बड़ी खरीदारी
शेयर बाजार में आज बैंकिंग और हैवीवेट रिलायंस के शेयरों (RIL Share) में बड़ी खरीदारी देखी गई, जिस कारण सेंसेक्स और निफ्टी के स्टॉक्स में भी तेजी आई. हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने गुरुवार को इंडेक्स में बढ़ोतरी को लेकर सबसे ज्यादा योगदान दिया. बजाज फिनसर्व में 3.75 प्रतिशत जबकि बजाज फाइनेंस में 3.51 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. ICICI बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक 1.6 प्रतिशत तक बढ़े.
2. एशियाई बाजारों में शानदार तेजी
चीन, हांगकांग और ताइवान समेत एशिया के बाजारों में 1.6 प्रतिशत तक की उछाल आई, जो शुक्रवार के महंगाई के आंकड़ों से पहले अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज में रातोंरात 0.8-1.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी के कारण हुआ है. सिर्फ जापान के शेयर बाजार में 1 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई है. बता दें गुड फ्राइडे के अवसर पर भारत, अमेरिका और एक दर्जन अन्य बाजारों में स्टॉक एक्सचेंज शुक्रवार को बंद रहेंगे.
3. टेक्निकल चार्ट में आगे और उछाल के संकेत
बिजनेस टुडे के मुताबिक, एंजेल वन के समीत चव्हाण ने कहा था कि 22,200 का निफ्टी स्तर निगरानी के लिए एक महत्वपूर्ण स्तर था और इस बिंदु से परे एक मजबूत गति दिखा सकता है, जो बाजार के लिए एक मजबूत आधार स्थापित करेगा. सुबह के कारोबार में ही निफ्टी ने उस स्तर को तोड़ दिया. इंट्राडे में यह 22,352.20 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया.
4. GDP ग्रोथ का अनुमान
एसएंडपी ग्लोबल ने हाल ही में भारत की FY25 जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 40 आधार अंक बढ़ाकर 6.8 प्रतिशत कर दिया है. अब मॉर्गन स्टेनली ने वित्त वर्ष 2025 के लिए भारत की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान बढ़ाकर 6.8 फीसदी कर दिया है. इन सभी कारणों के कारण आज शेयर बाजार में तगड़ी उछाल देखने को मिली.