scorecardresearch
 

अमेरिका ने लगातार दूसरे दिन झकझोरा भारतीय शेयर बाजार, आज भी गिरावट

Indian Share Market: मंदी के संकेतों को देखते हुए भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को भी गिरावट के साथ खुला. बाजार इस आशंका में है कि अमेरिकी ब्याज दरों में वृद्धि अर्थव्यवस्था को मंदी की तरफ धकेल देगी. इसकी वजह से लगातार बाजार निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है.

Advertisement
X
गिरवाट के साथ खुला शेयर बाजार
गिरवाट के साथ खुला शेयर बाजार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शुरुआती कारोबार में गिरा शेयर बाजार
  • दुनिया भर के बाजार में गिरावट

सोमवार की गिरावट के बाद मंगलवार को भी भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) गिरावट के साथ खुला. सेशन की शुरुआत में ही बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) व एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) दोनों औंधे मुंह गिर गए. आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) शुरुआती कारोबार में ही 125.42 के नुकसान में जा पहुंचा. हालांकि, सोमवार की शाम को आए खुदरा महंगाई दर में गिरावट के आंकड़े का असर बाजार पर दिख रहा है, जिसकी वजह से आज बड़ी गिरावट के साथ बाजार नहीं ओपन हुआ है.

Advertisement

बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) शुरुआती कारोबार में 125.42 अंक गिरकर 52,704.32 अंक और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) निफ्टी 30.20 अंक नीचे गिरकर 15,744.20 पर पहुंच गया. लगभग 1118 शेयरों में तेजी आई और 814 शेयर गिरे, जबकि 85 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुए. ग्लोबल प्रेशर (Global Pressure) और अन्य फैक्टर्स के कारण सप्ताह के दूसरे दिन भी भारतीय बाजार नेगेटिव में है. 

मंदी की आशंका

निवेशक अब यूएस फेडरल रिजर्व की अगली नीति के ऐलान पर नजर रखेंगे, जो बुधवार को होनी है. बाजार इस आशंका में है कि अमेरिकी ब्याज दरों में वृद्धि अर्थव्यवस्था को मंदी की तरफ धकेल देगी. इसकी वजह से लगातार बाजार निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है. दुनिया भर के शेयर बाजार (Share Market) इन दिनों भारी बिकवाली का सामना कर रहे हैं.

दुनिया भर के बाजार में गिरावट

Advertisement

मंगलवार की शुरुआत में जापान के बाहर एशिया-पैसिफक शेयरों में MSCI के सबसे बड़े सूचकांक के साथ एशियाई शेयरों में 0.9 फीसदी की गिरावट आई. ऑस्ट्रेलियाई शेयर S&P/ASX200 शुरुआती कारोबार में 5 फीसदी टूटे, जबकि जापान का निक्केई स्टॉक इंडेक्स 1.74 फीसदी नीचे गिरा. फेडरल रिजर्व की बैठक में 75 बेसिस अंकों की बढ़ोतरी का अनुमान लगाया जा रहा है. इसके बाद से ही एशिया के बाजारों में तबाही मची है. मई में मुद्रास्फीति के अनुमान के अनुसार 8.6 प्रतिशत की तुलना में तेज वृद्धि के बाद अमेरिकी दरों में बढ़ोतरी की उम्मीद हैं. 

अमेरिकी मंदी के कारण उच्च दरों की आशंका से S&P  500 प्वाइं लगभग 4 प्रतिशत नीचे गिरा , जबकि नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) में लगभग 4.7 प्रतिशत और डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में लगभग 3 प्रतिशत की गिरावट आई.

 

Advertisement
Advertisement