scorecardresearch
 

2024 में 1000% रिटर्न... फिर 2 महीने में 35% टूटे ये शेयर, कहीं आप तो नहीं फंस गए?

ट्राइडेंट टेकलैब्‍स शेयर (Trident Techlabs) के शेयर साल 2024 के दौरान 1172% तक चढ़े थे, जबकि केसीके इंडस्‍ट्रीज के शेयर (KCK Industries Share) 1043% चढ़े थे. लेकिन इस साल पिछले दो महीने से इन शेयरों में तेज गिरावट हुई है.

Advertisement
X
ये शेयर करा रहे नुकसान
ये शेयर करा रहे नुकसान

शेयर बाजार में अस्थिरता बनी हुई है. सोमवार को इस मार्केट में काफी उतार-चढ़ाव दिखाई दिया. पिछले साल सितंबर से ही गिरावट ने निवेशकों की वेल्‍थ काफी घटा दी है. कुछ स्‍टॉक पिछले साल 1000 फीसदी से ज्‍यादा रिटर्न देने के बाद अब तेजी से गिरने लगे हैं और ये 2 महीने में ही 35 फीसदी तक टूट चुके हैं. 

Advertisement

ट्राइडेंट टेकलैब्‍स शेयर (Trident Techlabs) के शेयर साल 2024 के दौरान 1172% तक चढ़े थे, जबकि केसीके इंडस्‍ट्रीज के शेयर (KCK Industries Share) 1043% चढ़े थे. लेकिन इस साल पिछले दो महीने से इन शेयरों में तेज गिरावट हुई है. अब इन शेयरों में निवेश करने वाले चिंता में हैं. 

ट्राइडेंट टेकलैब्‍स शेयर
आज इस शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट देखा जा रहा है. इस शेयर ने पिछले 1 सप्‍ताह में 35 फीसदी की तेजी दिखाई है. हालांकि एक महीने में 20 फीसदी से ज्‍यादा टूटा है. वहीं 3 महीने में यह शेयर 35 फीसदी के आसपास गिर चुका है. 1 जनवरी 2024 को यह शेयर 119 रुपये के भाव पर था और अब यह शेयर ₹
933.65 पर पहुंच गया है. 

केसीके इंडस्‍ट्रीज के शेयर 
इस कंपनी के शेयर 3 महीने में 32 फीसदी से ज्‍यादा टूट चुके हैं. अभी इसके शेयर ₹47.50 पर कारोबार कर रहे हैं. Kck Industries के शेयर के एक साल पहले जनवरी में 5 रुपये के भाव पर करोबार कर रहे थे, लेकिन आज यह शेयर 47 रुपये के पार है. अभी इसके ट्रेडिंग रुकी हुई है. कंपनी का मार्केट कैप 302 करोड़ रुपये है. इसके 52 सप्‍ताह का हाई लेवल 70 रुपये है. 

Advertisement

निवेशकों को क्‍या करना चाहिए? 
एक्‍सपर्ट्स का कहना है कि यह पता लगाना मुश्किल है कि यह निरंतर तेजी की शुरुआत है या केवल अस्‍थायी उछाल है. इसलिए भारी गिरावट वाले शेयरों को रखने वाले निवेशकों के लिए खास सवाह यह है कि क्‍या इसे होल्‍ड करना चाहिए, बाहर निकलना चाहिए या निवेश करना चाहिए. डेटा से पता चलता है कि स्‍मॉलकैप पैक में करीब 48% शेयरों में उनके 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 40% से अधिक की गिरावट आई है. एक्‍सपर्ट्स का कहना है कि ऐसे समय में इन शेयरों से सही समय देखकर बाहर निकलने का प्रयास करना चाहिए. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

Live TV

Advertisement
Advertisement