scorecardresearch
 

Stock Market Open on Saturday: शेयर खरीदने-बेचने वालों के लिए बड़ी खबर, शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार!

एक्‍सचेंज ने एक बयान में कहा कि सदस्यों से अनुरोध है कि एक्सचेंज शनिवार, 18 मई, 2024 को इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में प्राइमरी साइट से डिजास्टर रिकवरी साइट पर इंट्रा-डे स्विच के साथ स्‍पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन आयोजित करेगा.

Advertisement
X
नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज
नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज

नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (NSE) ने मंगलवार को बड़ा ऐलान किया है. स्‍टॉक एक्‍सचेंज ने कहा कि 18 मई, 2024 को शनिवार के दिन स्‍पेशल ट्रेडिंग सेंशन (Special Trading Session) शुरू किया जाएगा. शनिवार को अक्‍सर शेयर बाजार (Stock Market) बंद रहता है, लेकिन 18 मई 2024 को NSE अनएक्‍सेप्‍टेड डिजास्‍टर से निपटने की तैयारियों के लिए टेस्टिंग करेगा, जिस कारण शनिवार को भी NSE पर ट्रेडिंग किया जा सकेगा.  

Advertisement

एक्‍सचेंज ने एक बयान में कहा कि सदस्यों से अनुरोध है कि एक्सचेंज शनिवार, 18 मई, 2024 को इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में प्राइमरी साइट से डिजास्टर रिकवरी साइट पर इंट्रा-डे स्विच के साथ स्‍पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन आयोजित करेगा. 

स्‍पेशल सेशन दो पार्ट में होगा
एनएसई ने अपने बयान में कहा कि स्‍पेशल सेशन दो पार्ट में होगा. पहला स्‍पेशल सेशन सुबह 9:15 बजे शुरू होगा और 10 बजे तक चलेगा. इस सेशन में ट्रेडिंग प्राइमरी साइट से की जाएगी. डिजास्‍टर रिकवरी साइट से दूसरे सेशन में सुबह 11:45 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच कारोबार होगा. सभी सिक्‍योरिटीज, जिनपर डेरिवेटिव प्रोडक्‍ट उपलब्‍ध है का मैक्सिमम प्राइस बैंड 5 फीसदी होगा. पहले से ही 2 फीसदी या उससे कम प्राइस बैंड वाली सिक्‍योरिटीज रिलेटेड बैंड में उपलब्‍ध रहेंगी. 5 प्रतिशत का प्राइस बैंड सेंट सभी क्लोज-एंडेड म्यूचुअल फंड पर लागू होगा. 

Advertisement

पहले सेशन में बदलाव दूसरे सत्र पर भी होगा लागू 
एनएसई ने कहा कि सभी वायदा कॉन्‍ट्रैक्‍ट की डेली परिचालन सीमा 5 प्रतिशत होगी. उस दिन सिक्‍योरिटीज या वायदा कॉन्‍ट्रैक्‍ट्स का कोई लचीलापन लागू नहीं होगा. इक्विटी सेगमेंट और वायदा अनुबंधों के लिए प्राइस बैंड, जो डीसी में दिन की शुरुआत में लागू होगा. प्राइमरी साइट पर कोई भी बदलाव डिजास्‍टर रिकवरी साइट पर आगे बढ़ाया जाएगा. 

सेबी के निर्देश पर लागू होगा स्‍पेशल सेशन 
स्‍पेशल ट्रेडिंग सेशन सेबी के दिशानिर्देशों के अनुसार किया जा रहा है. सेबी के परमिशन पर ही शनिवार को स्‍पेशल सेशन रखा गया है, जिसके तहत दो सत्रों में ट्रेडिंग किया जा सकेगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement