scorecardresearch
 

Share Market Update: शेयर बाजार में दिनभर चली उठा-पटक, Sensex, Nifty गिरकर बंद

Share Market Update: शेयर मार्केट में आज दिनभर उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही. प्री-ओपन मार्केट में तेजी का रुख दिखाने के बाद बाजार गिरकर खुले. बीच-बीच में इसमें रिकवरी देखी गई. लेकिन अंत में ये गिरकर बंद हुए.

Advertisement
X
शेयर मार्केट पॉजिटिव नोट पर खुले (फोटो गेटी)
शेयर मार्केट पॉजिटिव नोट पर खुले (फोटो गेटी)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बैंकिंग शेयरों ग्रीन जोन में हुए बंद
  • कोर सेक्टर का परफॉर्मेंस अच्छा

शेयर बाजार दिनभर चली उठा-पटक के बाद गिरकर बंद हुए. बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों ने आज निवेशकों की सांसों को अटकाए रखा. कारोबार के दौरान बाजार ने कई बार गोता लगाया.

Advertisement

रेड जोन में बंद हुआ सेंसेक्स्

सुबह कारोबार शुरु होने के वक्त BSE Sensex अपने पिछले बंद स्तर के मुकाबले करीब 200 अंक बढ़कर 58,918.65 अंक पर खुला. लेकिन उसके बाद बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखा गया. शाम होने पर सेंसेक्स 143.20 अंक यानी 0.24% की गिरावट के सााथ 58,644.82 अंक पर बंद हुआ. दिन में बाजार ने 58,446.95 अंक के निचले स्तर को छुआ, जबकि उच्च स्तर पर ये 58,918.65 अंक तक गया. गुरुवार को सेंसेक्स 58,788.02 अंक पर बंद हुआ था.

निफ्टी ने लगाया कई बार गोता

इसी तरह NSE Nifty में भी प्री-ओपन और मॉर्निंग सेशन में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया. दिनभर में कारोबार के दौरान इसने कई बार गोता लगाया. शाम को कारोबार समाप्त होने पर ये 43.90 अंक यानी 0.25% की गिरावट के साथ 17,516.30 अंक पर बंद हुआ. दिन में इसने 17,462.55 अंक के निचले और 17,617.80 अंक के ऊंचे स्तर को छुआ.

Advertisement

कोर सेक्टर के शेयर चमके
सुबह के समय बाजार में इस भारी उतार-चढ़ाव के बीच कोर सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयर में चमक देखी गई. सेंसेक्स पर Tata Steel, Ultratech Cement और Power Grid जैसी कंपनियों के शेयर ग्रीन जोन में रहे. तो वहीं निफ्टी पर Hindalco, ONGC और Tata Steel का परफॉर्मेंस अच्छा रहा. शाम होने पर भी कोर सेक्टर और बैंकिंग शेयरों का प्रदर्शन बढ़िया रहा और ये ग्रीन जोन मे बंद हुए. शेयर बाजार में इस गिरावट की बड़ी वजह भारी मात्रा में बिकवाली होना है.

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement