scorecardresearch
 

आज तेजी से भागा शेयर बाजार, Nifty 22 हजार के पार... Paytm समेत ये शेयर बने रॉकेट!

निफ्टी 50 ने काफी दिनों के बाद 22 हजार के लेवल को पार किया है. आज Nifty 50, 124 अंक चढ़कर 22,034 पर कारोबार कर रहा था. पेटीएम के शेयरों (Paytm Share) में शानदार तेजी हुई है.

Advertisement
X
शेयर बाजार में तेजी
शेयर बाजार में तेजी

पिछले कुछ दिनों के धीमी शुरुआत के बाद आज शेयर बाजार (Stock Market) में शानदार तेजी देखी जा रही है. BSE Sensex 365 अंक चढ़कर 72,415 के पार पहुंच चुका है. वहीं निफ्टी 50 ने काफी दिनों के बाद 22 हजार के लेवल को पार किया है. आज Nifty 50, 124 अंक चढ़कर 22,034 पर कारोबार कर रहा था. BSE के 4 शेयरों को छोड़कर 30 में से 26 शेयर ग्रीन जोन में कारोबार कर रहे हैं. 

Advertisement

सेंसेक्‍स आज  72,406.02 लेवल पर खुला और दिन का हाई लेवल 72,450.31 रहा, जबकि सेंसेक्‍स गुरुवार को 72,050.38 स्‍तर पर क्‍लोज हुआ था. वहीं निफ्टी  शुक्रवार को 22,020.30 स्‍तर पर खुला. बैंक निफ्टी की बात करें तो यह 176.45 अंक या 0.38% उछाल दर्ज करके 46,395.35 स्‍तर पर कारोबार कर रहा था. एनएसई के 2,334 शेयरों में से 85 ने अपर सर्किट और 23 ने लोअर सर्किट लगाया है. 127 शेयर 52 वीक के हाई लेवल पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि 12 शेयर 52 वीक के लो लेवल पर है. 

इन पांच शेयरों में शानदार तेजी 
TVS मोटर कंपनी के शेयर आज 3.78 फीसदी चढ़कर 2172 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे हैं. वहीं मारुति सुजुकी के शेयर भी 3.34 फीसदी उछलकर 11,460 रुपये प्रति शेयर पर हैं. देववानी शेयरों में करीब 5 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. स्‍माल कैप कंपनी नैक्‍टो फार्मा के शेयरों में आज 12 फीसदी की तेजी आई है, जो 996 रुपये पर पहुंच गई है. ग्रेफिट इंडिया के शेयर 8 फीसदी चढ़कर 593 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. 

Advertisement

Paytm के शेयरों में भी शानदार तेजी 
शुक्रवार को शुरुआती बाजार में पेटीएम के शेयर (Paytm Share) मामूली तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे, लेकिन करीब 11 बजे पेटीएम के शेयरों में शानदार तेजी आई और यह 2.25% चढ़कर 332.35 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए. बता दें कि पेटीएम के शेयर (Paytm Share Price) पिछले कुछ दिनों से तेज गिरावट का सामना कर रहे हैं. एक सप्‍ताह के दौरान इसके शेयर 20 फीसदी गिरे हैं, जबकि एक महीने में 55 फीसदी की गिरावट आई है. 

आज एक्‍स डिविडेंड जारी करेंगी कंपनियां 
शुक्रवार को पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड, कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड (CAMS), BEML, अल्केम लेबोरेटरीज लिमिटेड, अक्जो नोबेल इंडिया लिमिटेड, ONGC लिमिटेड, IRCON इंटरनेशनल और लगभग दो दर्जन अन्य स्टॉक शुक्रवार को एक्स-डिविडेंड जारी करेंगी. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement