scorecardresearch
 

नए साल को शेयर बाजार का सलाम... Maruti से Mahindra तक खूब भागे ये 10 स्टॉक

Stock Market: शेयर बाजार में नए साल के आगाज के साथ बुधवार को जोरदार तेजी आई औऱ BSE Sensex के साथ ही NSE Nifty भी ग्रीन जोन में बंद हुआ. सेंसेक्स ने कारोबार के दौरान 400 अंकों की छलांग लगा दी.

Advertisement
X
1 जनवरी को सेंसेक्स-निफ्टी जोरदार तेजी लेकर बंद
1 जनवरी को सेंसेक्स-निफ्टी जोरदार तेजी लेकर बंद

शेयर बाजार (Stock Market) के लिए साल 2025 का पहला कारोबारी दिन शानदार साबित हुआ. शुरुआत में सेंसेक्स-निफ्टी की चाल ने निवेशकों को हैरान जरूर किया, लेकिन दोपहर 12 बजे के बाद दोनों इंडेक्स तूफानी तेजी के साथ भागे. मार्केट बंद होने पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (BSE Sensex) 368 अंक उछलकर क्लोज हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 98 अंक चढ़कर बंद हुआ. इस बीच मारुति से लेकर महिंद्रा तक के शेयर खूब भागे.   

Advertisement

सेंसेक्स 400 अंक तक उछला
बुधवार को शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हरे निशान पर हुई. BSE Sensex अपने पिछले बंद 78,139.01 के लेवल से चढ़कर 78,265.07 के स्तर पर खुला, लेकिन कुछ ही मिनटों में ये तेजी गिरावट में तब्दील हो गई और सेंसेक्स गिरकर 78,053.39 के स्तर तक आ गया. इससके बाद कुछ देर सुस्त कारोबार करने के बाद अचानक 30 शेयरों वाले इस इंडेक्स ने रफ्तार पकड़ी और 400 अंक से ज्यादा उछलकर 78,756 के लेवल पर पहुंच गया, हालांकि मार्केट क्लोज होने पर ये 368.40 अंक की तेजी लेकर 78,507.41 पर बंद हुआ.   

निफ्टी की भी रही सेंसेक्स जैसी चाल 
सेंसेक्स की तरह ही NSE Nifty की भी चाल नजर आई और ये भी शुरुआती तेजी के बाद अचानक रेड जोन में पहुंच गया. हालांकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का ये इंडेक्स अपने पिछले बंद 23,644.80 की तुलना में मामूली टूटकर 23,637.65 पर ओपन हुआ था, लेकिन इसके बाद इसमें तेजी आई और ये उछलकर 23,683.60 के स्तर पर पहुंच गया. लेकिन फिर ये टूटा और 23,607.05 के लेवल पर आ गया. लेकिन सेंसेक्स के साथ ही निफ्टी भी अचानक दौड़ लगाने लगा और 100 अंक से ज्यादा उछलकर 23,882.80 के लेवल तक गया, मार्केट बंद होने पर ये 98.10 अंक चढ़कर 23,742.90 पर क्लोज हुआ. 

Advertisement

सबसे ज्यादा उछले ये 10 शेयर
पहली जनवरी को Share Market में तेजी के बीच सबसे ज्यादा भागने वाले शेयरों पर नजर डालें, तो ट़ॉप-10 में लार्ज कैप कंपनियों में शामिल Maruti Share 3.26%, जबकि Mahindra&Mahindra Share 2.45% की उछाल लेकर बंद हुआ. इसके अलावा Bajaj Finance Share 1.69% और Tata Motors Share 1.15% की तेजी लेकर क्लोज हुआ.

मिडकैप कंपनियों में Clean Share 8.37%, AWL Share 6.73%, SJVN Share 6.23% और Suzlon Share 5% उछलकर बंद हुआ. वहीं दूसरी ओर स्मॉलकैप कंपनियों में से जिन शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिली, उनमें TAJGVK Share 15.77% और Tanla Share 11.67% की तेजी लेकर बंद हुआ.  

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement