शेयर बाजार (Share Market) में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शानदार तेजी देखने को मिली. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) तूफानी रफ्तार से भागते हुए 700 अंक उछल गया, तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty50) भी 150 अंक से ज्यादा उछल गया. बाजार में इस तेजी के बीच 5 शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिला, जिनका सपोर्ट शेयर बाजार में साफ दिखाई दिया है. इसके अलावा बैंकिंग स्टॉक्स में भी सोमवार को शानदार तेजी जारी है.
सेंसेक्स के कदम से कदम मिलाकर चला निफ्टी
BSE Sensex अपने पिछले बंद 73,730.16 के स्तर की तुलना में शानदार बढ़त लेते हुए 73,982.75 के लेवल पर ओपन हुआ और इसमें कारोबार शुरू होने के बाद से ये तेजी लगातार बढ़ती गई खबर लिखे जाने तक दोपहर 1.50 बजे पर ये 856.59 अंक या 1.15 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ 74,582.39 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. NSE Nifty की बात करें तो इसमें भी जोरदार तेजी जारी है और ये खबर लिखे जाने तक 191.75 अंक या 0.67 फीसदी की तेजी लेते हुए 22,611.470 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी50 ने 22,475.55 के लेवल पर खुला था.
Stock Market में इस जोरदार तेजी के बीच जहां बैंकिंग स्टॉक्स तेजी का सिलसिला देखने को मिल रहा है, तो वहीं 5 शेयर ऐसे रहे जिनमें तूफानी तेजी से मार्केट को सपोर्ट मिला है. इनमें आईसीआईसीआई बैंक, इरेडा, य़स बैंक, एनबीसीसी इंडिया और शक्ति पंप्स के शेयर शामिल हैं. IREDA और Yes Bank के शेयर में सोमवार को सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली है. आइए देखते हैं शेयर बाजार में कारोबार के दौरान इन शेयरों की अब तक की परफॉर्मेंस कैसी रही?
IREDA Share
सबसे पहले बात करते हैं इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेव एजेंसी यानी इरेडा के शेयरों की, जो शुरुआती कारोबार में ही 12 फीसदी तक उछल गए थे और इस स्टॉक में तेजी का सिलसिला अभी भी जारी है. 187.10 रुपये पर खुलने के बाद 49480 करोड़ रुपये मार्केट कैप वाली इस कंपनी का शेयर 192.20 रुपये के लेवल तक पहुंचा था. खबर लिखे जाने तक दोपहर एक बजे पर ये 7.94 फीसदी चढ़कर 184.20 रुपये पर कारोबार कर रहा था. इस सरकारी स्टॉक में ये तेजी दरअसल, डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक एंटरप्राइजेज की तरफ से कंपनी को 'नवरत्न' का दर्जा दिए जाने के बाद देखने को मिली है.
Yes Bank
प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक का शेयर भी सोमवार को रॉकेट बना हुआ नजर आया और मार्केट ओपन होने के साथ ही इसमें तेजी का सिलसिला शुरू हो गया. 27.50 रुपये पर ओपन होने के बाद इस बैंक का शेयर 28.55 रुपये के इंट्राडे हाई लेवल पर पहुंचा था. बीते शनिवार को चौथी तिमाही के शानदार नतीजों का ऐलान करने के बाद सप्ताह के पहले दिन इसका शेयर (Yes Bank Share) 9 फीसदी तक उछल गया. हालांकि, खबर लिखे जाने तक ये 4.78 फीसदी चढ़कर 27.40 रुपये पर कारोबार कर रहा था. शेयर में तेजी के बीच बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन 82300 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था.
Shakti Pumps-NBCC (India)
लिस्ट में अगला नाम आता है शक्ति पंप के शेयरों का, 3780 करोड़ रुपये मार्केट कैप वाली इस कंपनी के शेयरों में स्टॉक मार्केट खुलने के साथ ही अपर सर्किट लग गया. कंपनी का शेयर 5 फीसदी की उछाल के साथ 1887 रुपये के स्तर पर खुला. गौरतलब है कि इस शेयर का ये 52 वीक का हाई लेवल है. NBCC (India) Ltd का शेयर भी आज जोरदार उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. इस स्टॉक ने 138 रुपये पर कारोबार शुरू किया था और खबर लिखे जाने तक ये 5.14 फीसदी की तेजी के साथ 143.30 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.
ICICI Bank
एक ओर जहां बैंकिंग शेयरों में सोमवार को जबरदस्त उछाल देखने को मिला, तो इस मामले में सबसे बड़ा गेनर आईसीआईसीआई बैंक का शेयर (ICICI Bank Share) साबित हुआ. इस बैंकिंग स्टॉक ने 1108 रुपये के लेवल पर कारोबार शुरू किया था और खबर लिखे जाने पर दोपहर 1 बजे के करीब ये उछलकर 4.65 फीसदी उछलकर 1159.60 रुपये के लेवल पर पहुंचकर कारोबार कर रहा था, जो कि ICICI Bank का 52 वीक का हाई लेवल है. बैंक के शेयरों में उछाल के चलते इसका मार्केट कैप भी बढ़कर 8.13 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)