scorecardresearch
 

शेयर बाजार में कल आया था भूचाल, आज आ सकती है तेजी! विदेश से मिले ये सिग्नल

Stock Market: शेयर बाजार में बुधवार को तेजी के संकेत मिल रहे हैं. विदेशी बाजारों में तेजी और गिफ्ट निफ्टी भी हरे निशान पर कारोबार कर रहा है. बता दें कि बीते कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी.

Advertisement
X
शेयर बाजार में आज तेजी के संकेत
शेयर बाजार में आज तेजी के संकेत

शेयर बाजार (Stock Market) में बीते कारोबारी दिन मंगलवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. एक ओर जहां बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1200 अंक फिसलकर क्लोज हुआ था, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने भी 23,000 अंक के करीब क्लोजिंग की थी. बात करें बुधवार को मिल रहे ग्लोबल संकेतों की, तो बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है. US Markets तेजी के साथ बंद हुए हैं, तो वहीं दूसरी ओर एशियाई बाजारों में भी तेजी देखने को मिल रही है. इसके अलावा बात करें Gift Nifty की तो, ये भी ग्रीन जोन में कारोबार कर रहा है. 

Advertisement

23000 के नीचे लुढ़का था निफ्टी 
शेयर बाजार में कल आए भूचाल की बात करें, तो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेने के बाद भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को बड़ी गिरावट आई थी और जून 2024 के बाद निफ्टी ने इंट्राडे में 23,000 के नीचे गोता लगा दिया था. ये इंडेक्स गिरकर 22,976.85 के लेवल तक गया था. हालांकि बाजार में कारोबार खत्म होने पर ये 299.45 अंक की गिरावट लेकर 23,045.30 के स्तर पर क्लोज हुआ था. वहीं दूसरी ओर BSE Sensex 1.60 फीसदी या 1235.08 अंक लुढ़ककर 75,838 के स्तर पर क्लोज हुआ. सेंसेक्स-निफ्टी ही नहीं, बल्कि बाकी सभी इंडेक्‍स भी लाल निशान पर बंद हुए थे. 

आज मिल रहे तेजी के संकेत
अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump के शपथ ग्रहण करने के तुरंत बाद पड़ोसी देशों पर ट्रेड टैरिफ लगाने की घोषणा का असर भारतीय शेयर बाजार पर पूरे कारोबारी दिन देखने को मिला. हालांकि, बुधवार को विदेशी बाजारों में तेजी के चलते पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं. ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के पहले दिन अमेरिकी बाजार ग्रीन जोन में बंद हुए. S&P 500 इंडेक्स 6,000  के पार, तो Dow Jones 1.24% या 537.98 अंक की उछाल के साथ क्लोज हुआ. Nasdaq भी 0.64% की तेजी लेकर बंद हुआ. 

Advertisement

एशियाई बाजारों में भी हरियाली
अमेरिका ही नहीं, बल्कि ज्यादातर एशियाई बाजारों में भी तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. जापान का निक्केई इंडेक्स (Japan Nikkei) 1.50 फीसदी की बढ़त के साथ ट्रेड करता नजर आ रहा है, तो साउथ कोरिया का कोस्पी (Kospi) भी हरे निशान पर कारोबार कर रहा था. बात करें Gift Nifty की तो ये भी बढ़त के साथ ट्रेड करता नजर आ रहा है. हालांकि, ट्रंप की चीन पर सख्ती के बाद शंघाई कम्पोजिट में और हांगकांग का HangSang लाल निशान पर दिखाई दे रहा है.

आज इन शेयरों पर रहेगी नजर 
शेयर बाजार में इस समय कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजों का असर भी साफ देखने को मिल रहा है और बुधवार को कई बड़ी कंपनियों के नतीजे आने वाले हैं. इनमें देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंक HDFC Bank के दिसंबर तिमाही के रिजल्ट्स भी शामिल हैं. इसके अलावा HUL और BPCL भी नतीजे घोषित करेंगे. इसके अलावा जिन शेयरों पर फोकस रहेगा, उनमें Coforge, HUDCO,  Pidilite Industries, Polycab और Tata Communications शामिल हैं, जो अपने तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित करने वाली हैं. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement