scorecardresearch
 

Share Market Close: छुट्टी से पहले टूटा बाजार, Sensex-Nifty में बड़ी गिरावट के साथ बंद

Stock Market Close: शेयर बाजार में 4 दिन की छुट्टियां शुरू होने से पहले बुधवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई. बढ़त के रुख के साथ खुलने के बावजूद कारोबार समाप्ति तक Sensex और Nifty गिरकर बंद हुए.

Advertisement
X
प्री-ओपन सेशन में दिखा तेजी का रुख (Photo: Getty)
प्री-ओपन सेशन में दिखा तेजी का रुख (Photo: Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सेंसेक्स में 250 अंक टूटा
  • ITC के शेयर में बढ़त
  • Nifty गिरकर बंद हुआ

Share Market Close: बुधवार को शेयर बाजारों की शुरुआत बहार के साथ हुई. लेकिन दोपहर तक आते-आते बाजार का यह रुख बदलने लगा. कारोबार समाप्ति तक बाजार में गिरावट आने लगी. BSE Sensex और NSE Nifty दोनों ही गिरकर बंद हुए.

Advertisement

Sensex-Nifty टूटकर बंद
बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 58,910.74  अंक पर खुला. लेकिन कारोबार समाप्ति पर यह 237.44 अंक टूटकर 58,338.93 अंक पर बंद हुआ. जबकि मंगलवार को ये 58,576.37 अंक पर बंद हुआ था.

इसी तरह एनएसई निफ्टी 17,599.90 अंक पर खुला. जल्द ही बाजार में गिरावट दिखाई देने लगी, इसके बार कारोबार समाप्ति पर यह 54.65 अंक टूटकर 17,475.65 अंक पर बंद हुआ. मंगलवार को ये 17,530.30 अंक पर बंद हुआ था. 

4 दिन की छुट्टी से पहले बिकवाली
शेयर बाजार में गिरावट का बड़ा कारण आने वाले 4 दिन बाजारों का बंद रहना है. इस वजह से ट्रेडिंग करने वाले निवेशकों के बीच बिकवाली का दौर चला और बाजार गिरकर बंद हुए. गुरुवार को अंबेडकर जयंती, शुक्रवार को गुड फ्राइडे की वजह से बाजार बंद है. जबकि उसके बाद शनिवार और इतवार की छुट्टी रहने वाली है.

Advertisement

ONGC बना Top Gainer
एनएसई निफ्टी पर ONGC का शेयर टॉप-गेनर बनकर उभरा, जबकि बीएसई सेंसेक्स पर ITC शेयर ने सबसे अधिक बढ़त हासिल की. जबकि निफ्टी पर मारुति का शेयर टॉप-लूजर और सेंसेक्स पर एचडीएफसी के शेयर में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई.

इस बीच विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 12 अप्रैल को कुल 3,128.39 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने  870.01 करोड़ रुपये की खरीद की है.

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement