चीन में सरकार की जीरो कोविड पॉलिसी (China Zero Covid Policy) के खिलाफ हो रहे विरोध का असर अमेरिका में भी नजर आ रहा है. सोमवार को अमेरिकी बाजार (USA Market) में नजर आई बिकवाली चीन में हो रहे प्रदर्शनों से जुड़ी है. इस महीने की शुरुआत में बीजिंग ने कुछ ऐसी नीतियों को लागू करने की कोशिश की थी, जिससे लग रहा था की चीन की अर्थव्यवस्था फिर से खुलने की राह पर है. लेकिन फिलहाल इसकी उम्मीद नजर नहीं आ रही है.
चीन की सड़कों पर कोविड के सख्त प्रतिबंधों के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है. शंघाई में रविवार रात सैकड़ों प्रदर्शनकारी और पुलिस के बीच झड़प हो गई थी. इस वजह से इंडस्ट्रियल एरिया में लोगों की आवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया गया है और फैक्ट्रियों में काम काज ठप है. इसके कारण तेल की खपत भी कम हो गई है.
Apple के शेयरों में गिरावट
चीन में क्रूड ऑयल के डिमांड में आई कमी की वजह से वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड (WTI) फ्यूचर्स में बड़ी गिरावट आई है. चीन में बड़ी उत्पादन क्षमता वाली कंपनियों के शेयरों पर दबाव नजर आ रहा है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के बाद Apple का शेयर 2.6% गिर गया. ब्लूमबर्ग ने लिखा था कि चीन की एक फैक्ट्री में प्रतिकूल परिस्थिति की वजह से iPhone Pro का प्रोडक्शन साल में 6 मिलियन यूनिट तक घट सकता है.
चीन में कोविड-19 से संबंधित विरोध प्रदर्शनों के बीच सप्लाई चेन प्रभावित होने की चिंता बढ़ी है. विरोध प्रदर्शनों से वहां काम करने वाली कंपनियों के लिए सप्लाई को लेकर अनिश्चितता बढ़ी है, जो महंगाई पर काबू पाने के रास्ते में एक बड़ी बाधा बन सकती है.
अमेरिकी मार्केट में आ सकती है और गिरावट
एक्सपर्ट्स का कहना है कि चीन में बंद फैक्ट्री की वजह से Apple अपने आईफोन के ऑर्डर को पूरा करने में सक्षम नहीं है. इससे साफ नजर आ रहा है कि कैसे एक चीज दूसरी चीजों को प्रभावित कर सकती है. चीन जैसी बड़ी अर्थव्यवस्था के क्लोज होने से वैश्विक अर्थव्यवस्था पर गहरा प्रभाव पड़ता है. बाजार पर नजर रखने वालों को कहना है कि आगे और अधिक अस्थिरता देखने को मिल सकती है. इस सप्ताह के अंत में अमेरिका में आर्थिक आंकड़े आने हैं.
कितना गिरा अमेरिकी मार्केट
डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 497.57 अंक या 1.45 फीसदी की गिरावट के साथ 33,849.46 पर बंद हुआ. एसएंडपी 500 अंक या 1.54% गिरकर 3,963.94 पर क्लोज हुआ. नैस्डैक कंपोजिट 1.58 फीसदी की गिरावट के साथ 11,049.50 पर क्लोज हुआ.
भारतीय बाजार पर दिख सकता है असर
अमेरिकी बाजारों में कमजोरी से आज सुबह ग्लोबल बाजार भी नरम नजर आ रहा है. एशियाई बाजारों में सुस्ती है. SGX NIFTY करीब 80 प्वाइंट नीचे नजर आ रहा है. कमजोर ग्लोबल संकेतों का असर भारतीय शेयर मार्केट पर भी पड़ सकता है.