स्टॉक मार्केट में IPO का बाजार इन दिनों काफी गर्म नजर आ रहा है. एक के बाद एक कंपनियों के IPO लॉन्च हो रहे हैं. सोमवार को सुला वाइनयार्ड (Sula Vineyards) का आईपीओ लॉन्च हुआ. शराब बनाने वाली इस कंपनी का IPO निवेश के लिए 12 दिसंबर से 14 दिसंबर 2022 के बीच खुला रहेगा. सुला वाइनयार्ड का आईपीओ साइज 960.35 करोड़ रुपये का है. यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है.
पहले दिन का सब्सक्रिप्शन डेटा
सुला वाइनयार्ड्स आईपीओ को लेकर पहले दिन निवेशकों का ठंडा रिस्पॉन्स रहा है. यह IPO पहले दिन केवल 0.28 फीसदी सब्सक्राइब हुआ. जिसमें सबसे ज्यादा 0.48 फीसदी रिटेल हिस्सा सब्सक्राइब हुआ है. QIB सेगमेंट में अभी कोई अप्लीकेशन नहीं मिला है. कंपनी ने पब्लिक इश्यू का प्राइस बैंड 340 से 357 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है. सुला वाइनयार्ड्स सभी चार प्राइस सेगमेंट (एलीट, प्रीमियम, इकोनॉमी और पॉपुलर) में मार्केट लीडर है और रेड, व्हाइट और स्पार्कलिंग वाइन जैसे सभी वाइन वेरिएंट में भी सबसे आगे हैं.
कंपनी का कारोबार
सुला के कारोबार को दो कैटेगरी में बांटा गया है. पहला वाइन का प्रोडक्शन, वाइन और स्पिरिट का आयात और वाइन-स्पिरिट का वितरण. इसके अलावा, यह वाइनयार्ड्स रिसॉर्ट्स और टेस्टिंग, वाइन टूरिज्म वेन्यू के ऑपरेशन और सर्विसेज में लगा हुआ है. वेंचुरा सिक्योरिटीज को उम्मीद है कि भारत में वाइन की बढ़ती खपत से सुला को फायदा होगा.
कितना है GMP?
IPO के ओपनिंग के ही दिन ग्रे मार्केट में ये बढ़त के साथ नजर आ रहा है. IPO Watch के अनुसार, सुला वाइनयार्ड्स का ग्रे मार्केट प्रीमियम सोमवार को 30 रुपये है. ये प्राइस बैंड से 8 फीसदी अधिक है. कुल मिलाकर ग्रे मार्केट इस IPO को लेकर पॉजिटिव संकेत दे रहा है. मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अभी इसका प्रीमियम और ऊपर जाएगा.
कितने शेयरों का लॉट साइज
सुला वाइनयार्ड्स का आईपीओ लॉट साइज 42 शेयरों का है. सुला वाइनयार्ड्स ने शुक्रवार को बताया था कि IPO के लॉन्चिंग से पहले उसने एंकर निवेशकों से 288.1 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी ने अपनी बीएसई फाइलिंग में कहा था कि उसने एंकर निवेशकों को अपर प्राइस बैंड पर 80.7 लाख शेयरों के आवंटन किया है. अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (ADIA), गोल्डमैन सैक्स फंड्स, एचडीएफसी स्मॉल कैप फंड, एसबीआई कॉन्ट्रा फंड, आदित्य बिड़ला सन लाइफ ट्रस्टी आईपीओ के लिए 22 एंकर निवेशकों में शामिल हैं.
कारोबार का नेटवर्क
सुला वाइनयार्ड्स लिमिटेड 31 मार्च 2022 तक भारत की सबसे बड़ी शराब उत्पादक और विक्रेता कंपनी थी. कंपनी RASA, डिंडोरी, द सोर्स, सटोरी और मदेरा जैसे लोकप्रिय ब्रॉन्डों का डिस्ट्रीब्यूशन करती है. कंपनी की 2021 में करीब 13,000 रिटेल टचप्वाइंट के बड़े डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के साथ 25 राज्यों और 6 केंद्र शासित प्रदेशों में उपस्थिती थी.